Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपने इंटेंस किरदार से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। कुशाग्र शर्मा निर्देशित फिल्म ‘द ग्रेट एस्केप: फरार’ में नवाजुद्दीन ने न सिर्फ किरदार के लिए 5-6 किलो वजन बढ़ाया, बल्कि रियल टाइगर के साथ खतरनाक सीक्वेंस भी शूट किए हैं। थ्रिल, इमोशन और साइंस के अनोखे मेल वाली इस फिल्म को मेकर्स 1200 से 1500 स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी में हैं।
फिल्म की कहानी थाईलैंड में बसे एक छोटे से परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में फिजिक्स प्रोफेसर अमन वर्मा बने हैं, जिनकी पत्नी रीमा वर्मा (निमिषा सजयन) एम्बेसी में काम करती हैं। उनकी व्हीलचेयर पर रहने वाली बेटी (त्रिशा थोसर) के बेहतर इलाज और भविष्य के लिए पिता लगातार संघर्ष करता है। हालात ऐसे बनते हैं कि एक बड़ी घटना में पत्नी फंस जाती हैं और जब बेटी मां को वापस मांगती है, तब परिवार के पास देश से फरार होने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता। यह पूरी फरारी फिजिक्स के सिद्धांतों पर आधारित है।
निर्देशक कुशाग्र शर्मा बताते हैं कि फिल्म का विषय काफी जटिल है, जिसमें फैमिली इमोशन, थ्रिल और टेंशन तीनों का संतुलन जरूरी था। ऐसे में अथेंटिक परफॉर्मेंस के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली पसंद थे। फिजिक्स प्रोफेसर के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने न सिर्फ वजन बढ़ाया, बल्कि अपने कुछ निजी अनुभव भी किरदार में जोड़े। वहीं, निमिषा सजयन भी पहली चॉइस थीं और स्क्रिप्ट पसंद आते ही उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी।
फिल्म को रियलिस्टिक बनाने के लिए कुशाग्र शर्मा ने खुद साइंस पर गहराई से रिसर्च की। कई शिक्षकों से मुलाकात की, किताबें पढ़ीं और शूटिंग के दौरान थाईलैंड में एक्सपेरिमेंट सीन के वक्त टीचर्स को सेट पर मौजूद रखा गया। फिल्म में विक्रम कोचर, पार्थ भालेराव, आरिफ जकारिया और इलिया वोलोक जैसे मजबूत कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
[featured type="Featured"]
विलेन बने इलिया वोलोक की प्रोफेशनलिज्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काफी प्रभावित हुए। 24-25 घंटे की फ्लाइट के बाद सीधे शूटिंग पर पहुंचने वाले इलिया ने हिंदी डायलॉग्स पर कड़ी मेहनत की। उनके परफॉर्मेंस को देखकर नवाजुद्दीन ने कहा कि “वर्षों बाद मेरे टक्कर का कोई एक्टर मिला है।”
फिल्म में 8-10 रियल जानवरों का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें टाइगर, ईगल, उल्लू और चूहा शामिल हैं। नवाजुद्दीन ने टाइगर के साथ एक अहम सीक्वेंस खुद शूट किया। सेफ्टी प्रोटोकॉल और ट्रेंड एनिमल्स के बावजूद शूटिंग चुनौतीभरी रही, लेकिन मेकर्स के मुताबिक इससे फिल्म को एक बेहद इम्पैक्टफुल सीक्वेंस मिला है।
फिल्म की शूटिंग 60-65 दिनों में पूरी हुई, जिसमें से सिर्फ 5–7 दिन मुंबई में और बाकी शूटिंग थाईलैंड में हुई। क्लाइमेक्स को शूट करने में ही 4-5 दिन लगे। पोस्ट-प्रोडक्शन फिलहाल जारी है। फिल्म में कुल चार गाने हैं, जिनमें ‘बेला-चियाओ…’ और ‘आइने के सौ टुकड़े…’ को नए अंदाज में पेश किया गया है। मेकर्स फिल्म को गर्मी की छुट्टियों या उससे पहले रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
फिल्म की टैगलाइन है- “जब बात हो अपनों की, तब दम से ज्यादा दिमाग की जरूरत होती है।” निर्देशक के मुताबिक, फिल्म यह संदेश देती है कि जिंदगी में सब कुछ छीना जा सकता है, लेकिन हुनर कोई नहीं छीन सकता। यही हुनर मुश्किल वक्त में इंसान को दोबारा खड़ा करता है।
यह भी पढ़ें: ‘द ब्लफ’ में समुद्री डाकू बनीं प्रियंका चोपड़ा : सामने आया ‘ब्लडी मैरी’ का दमदार लुक