Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया के रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों ने अब अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तारा और वीर का रिश्ता खत्म हो चुका है। हालांकि, इस ब्रेकअप को लेकर दोनों में से किसी ने भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
हाल ही में सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में तारा स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्म करती नजर आई थीं। परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।
इसी कॉन्सर्ट में दर्शकों के बीच मौजूद वीर पहारिया का एक रिएक्शन वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में वीर को कथित तौर पर असहज दिखाया गया, जिसके बाद लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू कर दीं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए गए।
अब सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि तारा और वीर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने बिना किसी विवाद के अपने रिश्ते को खत्म किया।
हालांकि, ब्रेकअप की असली वजह क्या रही, इस बारे में फिलहाल कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है।
गौर करने वाली बात यह है कि तारा और वीर ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ देखा गया, जिसके बाद उनके डेटिंग की खबरें सुर्खियों में आ गई थीं। फैंस भी इस नई जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तारा और वीर की डेटिंग की शुरुआत साल 2025 की शुरुआत में हुई थी। इसके बाद दोनों को कई निजी और सार्वजनिक जगहों पर साथ देखा गया। धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं और इसे लेकर कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
मार्च 2025 में तारा और वीर ने एक फैशन इवेंट में एक साथ शिरकत की थी, जहां दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आई। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के मौके पर भी दोनों साथ नजर आए थे। इन मौकों पर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
तारा सुतारिया और वीर पहारिया दोनों ही अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके फैंस अब इस खबर पर उनकी ओर से किसी आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं।