Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
अदा शर्मा एक बार फिर यह साबित कर रही हैं कि क्यों उन्हें इंडस्ट्री की सबसे निडर और एक्सपेरिमेंट करने वाली एक्ट्रेसेज में गिना जाता है। हाल ही में उन्होंने अपने प्रोस्थेटिक मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन की एक झलक साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस लुक को तैयार होने में करीब दो घंटे का वक्त लगता है। यह सिर्फ मेकअप नहीं, बल्कि एक कठिन और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है, जिसे अदा पूरे कमिटमेंट के साथ अपनाती हैं।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/p/DTICVv-jaEr/"]
इस वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गईं। कई लोगों ने लिखा कि वीडियो देखते हुए ही उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिक महसूस होने लगा, जबकि कुछ ने अदा की मेहनत और समर्पण को सलाम किया। यह साफ है कि यह ट्रांसफॉर्मेशन किसी हल्के या साधारण रोल के लिए नहीं है।
अपने काम को लेकर अदा का नजरिया हमेशा जमीन से जुड़ा रहा है। वह कहती हैं...‘मुझे खुशी है कि मुझे अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है और फिल्ममेकर्स मुझ पर इतने विविध रोल्स के लिए भरोसा कर रहे हैं। मैं खुद को बहुत-बहुत सौभाग्यशाली महसूस करती हूं।’
प्रोस्थेटिक मेकअप केवल चेहरे का रूप बदलने तक सीमित नहीं होता। इसके लिए घंटों तक स्थिर बैठना, भारी परतों के साथ काम करना और पूरी मानसिक एकाग्रता बनाए रखना पड़ता है। यह शारीरिक सहनशक्ति और धैर्य की परीक्षा होती है। अदा के लिए यह मेहनत किसी मजबूरी की तरह नहीं, बल्कि किरदार को जीने की प्रक्रिया का हिस्सा है, जहां वह अपनी पहचान से बाहर निकलकर पूरी तरह रोल में ढल जाती हैं।
अदा शर्मा के करियर में ट्रांसफॉर्मेशन नए नहीं हैं।
‘द केरला स्टोरी’ -जेल सीक्वेंस में उनका बदला हुआ रूप और इंटेंस परफॉर्मेंस दिखी थी।
1920-डेब्यू फिल्म थी, जिसने उन्हें डर और ड्रामा के मजबूत चेहरे के तौर पर स्थापित किया।
सनफ्लावर 2- इस वेब सीरीज में ग्लैमरस बार डांसर के रोल के लिए ट्रांसफॉर्मेशन किया
बस्तर - इस फिल्म में एक सख्त और प्रभावशाली पुलिस अफसर बनी थीं