स्पोर्ट्स डेस्क। ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में एक बार फिर रो-को यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बाजी मारी है। वन-डे रैंकिंग की सूची में नंबर-1 पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार लगातार दो शतक और एक अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली टॉप-2 पर आ गए हैं। ICC ने बुधवार को वीकली रैंकिंग जारी की।
किंग कोहली को सैंचुरी का मिला फायदा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 302 रन ठोककर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है। अब वे रोहित शर्मा से सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। रोहित ने इस सीरीज में 146 रन बनाए थे। भारत अब अगला वनडे टूर्नामेंट 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें कोहली बनाम रोहित की नंबर-1 की रेस पर होंगी।
12वें स्थान पर पहुंचे राहुल
कोहली के साथ-साथ केएल राहुल को भी आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा मिला है। राहुल दो पायदान ऊपर चढ़कर अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने बड़ी छलांग लगाई है। वह तीन स्थान की बढ़त के साथ अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला। क्विंटन डिकॉक 13वें स्थान पर ऐडन मार्करम 25वें स्थान पर टेम्बा बावुमा 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
T20 रैंकिंग में गेंदबाजों ने लगाई छलांग
आईसीसी मेंस टी-20 रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए पहले टी-20 मैच के दमदार प्रदर्शन का बड़ा फायदा मिला है। अक्षर पटेल दो स्थान की बढ़त के साथ अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह तीन पायदान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह को छह स्थान का फायदा हुआ है और वे अब 25वें स्थान पर हैं। इन नतीजों से साफ है कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय बॉलर्स के दमदार प्रदर्शन को रैंकिंग में सीधा इनाम मिला है।