Naresh Bhagoria
11 Dec 2025
विश्वनाथ सिंह, इंदौर। आयकर (Income Tax)-GST के नियम लंबे समय से केवल अंग्रेजी में उपलब्ध थे, जिससे बिजनेसमैन और टैक्स पेयर्स को इन्हें समझने में दिक्कत होती थी। कई बार सीए भी क्लाइंट्स को नियम समझाने में असहज महसूस करते थे। इस समस्या को देखते हुए इंदौर के दो युवा सीए अनमोल बोहरा और विक्रम टोंग्या ने टैक्सेशन की देश की पहली हिंदी वीडियो लाइब्रेरी तैयार की है। यह प्लेटफॉर्म मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध है और अब इसका डेस्कटॉप वर्जन भी आ रहा है।

अनमोल ने बताया कि GST में आने वाला हर अपडेट, फॉर्मेट या नियम 24 घंटे के भीतर हिंदी में कन्वर्ट कर प्लेटफॉर्म पर डाल देते हैं। साथ ही उसका अंग्रेजी मूल रूप भी उपलब्ध रहता है। प्रैक्टिस के दौरान सीए और रिटर्न फाइल करते समय बिजनेसमैन को होने वाली परेशानी को देखते हुए, इन सभी समस्याओं का सरल समाधान इसके जरिए देने का प्रयास किया है।

इसको पूरी तरह से हिंदी और आम बोलचाल की भाषा में ही कन्वर्ट किया है, ताकि आसानी से समझा जा सके। वहीं, प्रश्न-उत्तर सेक्शन भी है, ताकि किसी को कुछ समझना हो तो उसका भी हम जवाब दे सकें। इसमें सबसे ज्यादा प्रश्न-उत्तर सेक्शन को पसंद किया जा रहा है।
सीए विक्रम टोंग्या ने बताया कि हमने इस हिंदी लाइब्रेरी को तैयार किया है। इसके जरिए चाटर्ड अकाउंटेंट, टैक्स कंसलटेंट और अकाउंटेंट काफी आसानी से जटिल नियमों को समझकर काम कर पा रहे हैं। सीए हर्ष विजयवर्गीय कहते हैं कि टैक्स के नए ऑर्डर या अमेंडमेंट जारी किए जाते हैं। इसको लेकर कई बार ऐसा होता था कि कुछ तकनीकी बिंदु समझने में परेशानी आती थी। इस लाइब्रेरी की मदद से हमें नियमों को समझने में काफी सहायता मिल रही है।