Aakash Waghmare
16 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने आईपीएल इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है। वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। मंगलवार को अबु धाबी में आयोजित मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
कैमरन ग्रीन ने इसी के साथ अपने ही देश के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार्क को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उस समय किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बोली थी।

23 करोड़ के वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने महज 7 करोड़ में खरीदा है। उनके दामों में भारी गिरावट आई है। इससे पहले 2024 के ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें 23.50 करोड़ खर्च कर अपना हिस्सा बनाया था। अब तक मिनी ऑक्शन में 3 सेट की नीलामी हो चुकी है, चौथे सेट में तेज गेंदबाजों पर दांव लगाया जाएगा।

ऑक्शन का तीसरा सेट विकेटकीपर्स के नाम रहा, जिसमें कुल 7 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए पेश किया गया। इनमें से 4 खिलाड़ियों पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई, जबकि 3 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिन एलन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं दिल्ली ने बेन डकेट को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डी कॉक को 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।
हालांकि जॉनी बेयरस्टो (1 करोड़), केएस भरत (75 लाख), रहमानुल्लाह गुरबाज (1.5 करोड़) और जेमी स्मिथ (2 करोड़) पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और ये खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।
ऑक्शन का चौथा सेट तेज गेंदबाजों का रहा, लेकिन इस दौर में ज्यादातर खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिल सके। फास्ट बॉलर्स के इस सेट में कुल 9 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए पुकारे गए, जिनमें से सिर्फ 3 खिलाड़ी बिके, जबकि 6 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को बड़ी रकम देते हुए 18 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जैकब डफी को 2 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी (LSF) ने एनरिक नॉर्त्या को 2 करोड़ रुपये में खरीदा।

दूसरी ओर अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी, ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन, साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कूट्जी के अलावा शिवम मावी, मैट हेनरी और आकाश दीप पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और ये सभी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।
ऑक्शन का पांचवां सेट स्पिन गेंदबाजों का रहा, लेकिन यहां भी टीमों ने सीमित दिलचस्पी दिखाई। इस सेट में कुल 5 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए पेश किया गया, जिनमें से सिर्फ 2 खिलाड़ी ही बिक सके, जबकि 3 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।
राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कैरेबियाई स्पिनर अकील हुसैन को 2 करोड़ रुपये में अपनी खेमे में शामिल किया।

हालांकि अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा और भारतीय स्पिनर राहुल चहर पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई जिससे ये खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।
आईपीएल ऑक्शन से पहले टीमों की रणनीति साफ नजर आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे ज्यादा खाली स्लॉट हैं। टीम ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है, जिसके चलते उसके पास कुल 13 खिलाड़ियों की जगह अब भी खाली है। ऑक्शन में KKR अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीद सकती है, जिससे टीम के तालमेल पर खास नजर रहने वाली है।
वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) में सबसे कम खिलाड़ियों की जगह खाली है। पिछली सीजन की रनर-अप टीम ने 21 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है, जिसके चलते उसके पास सिर्फ 4 स्लॉट बचे हैं। नियमों के अनुसार एक टीम में न्यूनतम 22 और अधिकतम 25 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
पंजाब के बाद मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के पास 5-5 खिलाड़ियों की जगह खाली है। ऐसे में इन दोनों टीमों की नीलामी रणनीति भी सीमित लेकिन बेहद अहम रहने वाली है, क्योंकि उन्हें कम स्लॉट में सही खिलाड़ियों का चयन करना होगा।
हालांकि ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिले। ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और डेवोन कॉन्वे के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे। इन खिलाड़ियों पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।