Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

Japan PM Resign :जापान के प्रधानमंत्री शिबेरु इशिबा ने किया इस्तीफे का ऐलान, पार्टी में फूट की आशंकाओं के बीच लिया फैसला

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह कदम सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में संभावित विभाजन और असंतोष को टालने के लिए उठाया। जापानी मीडिया NHK के अनुसार, इशिबा का इस्तीफा पार्टी के भीतर विरोध और जुलाई में हुए ऊपरी सदन के चुनाव में हार के बाद आया है।

    चुनाव में हार और पार्टी में दबाव

    जुलाई 2025 में हुए ऊपरी सदन (हाउस ऑफ काउंसलर्स) के चुनाव में LDP और उसके सहयोगी दल को बहुमत बनाने के लिए कम से कम 50 नई सीटों की जरूरत थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 47 सीटें ही मिलीं। इस चुनाव में LDP को केवल 39 सीटें मिलीं। इस हार ने इशिबा की स्थिति को कमजोर कर दिया और पार्टी के कुछ नेताओं ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए।

    इशिबा की यह हार उनकी दूसरी बड़ी राजनीतिक असफलता मानी जा रही है। पिछले साल अक्टूबर में हुए निचले सदन के चुनाव में भी LDP को सबसे खराब प्रदर्शन झेलना पड़ा था।

    अमेरिका से टैरिफ में मिली राहत

    इशिबा ने हाल ही में अमेरिका के साथ व्यापार समझौता कर जापानी ऑटोमोबाइल पर टैरिफ 25% से घटाकर 15% किया। यह कदम टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियों के लिए राहत लेकर आया और जापान की अर्थव्यवस्था में ऑटो सेक्टर को लाभ पहुंचाया। इसके बदले में जापान ने अमेरिका में 550 अरब डॉलर के निवेश और अमेरिकी कृषि उत्पादों की खरीद बढ़ाने का वादा किया। हालांकि, इस उपलब्धि के बावजूद इशिबा पर पार्टी के भीतर लगातार इस्तीफा देने का दबाव बना रहा।

    इस्तीफे का समय और कारण

    शिगेरु इशिबा ने अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था। पार्टी के भीतर दक्षिणपंथी धड़े ने हाल ही में उन्हें इस्तीफा देने की मांग तेज कर दी थी। जुलाई के ऊपरी सदन चुनाव में करारी हार और लगातार बढ़ते विरोध के कारण, इशिबा ने खुद ही इस्तीफा देने का फैसला किया, ताकि पार्टी में नेतृत्व विवाद और असंतोष न बढ़े। यह कदम पार्टी के नेतृत्व चुनाव से एक दिन पहले आया, जो कि उनके खिलाफ संभावित अविश्वास प्रस्ताव जैसा माना जा सकता था।

    राजनीतिक प्रभाव और आगे की स्थिति

    इशिबा के इस्तीफा देने के बाद, LDP में नई लीडरशिप की दौड़ शुरू हो जाएगी। अगले कुछ दिनों में यह तय होगा कि पार्टी के भीतर नया नेतृत्व कौन संभालेगा। विश्लेषकों के अनुसार, इशिबा का यह कदम राजनीतिक संकट को टालने और पार्टी में स्थिरता बनाए रखने के लिए अहम है।

    शिगेरु इशिबा का संक्षिप्त परिचय

    जन्म: 4 फरवरी 1957, टोक्यो, जापान

    शिक्षा: लॉ में ग्रेजुएशन

    महत्वपूर्ण पद:

    • पूर्व रक्षा मंत्री (2007-2008)
    • कृषि, वन और मत्स्य पालन मंत्री (2008-2009)
    • LDP महासचिव (2012-2014)

    प्रधानमंत्री पद संभाला: 1 अक्टूबर 2024

    चुनावी हार: जुलाई 2025, ऊपरी सदन

    Japanese PoliticsJapan Prime Minister ResignsIshiba ResignationJapan Political Crisis
    Manisha Dhanwani
    By Manisha Dhanwani
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts