Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
Shivani Gupta
16 Jan 2026
Manisha Dhanwani
16 Jan 2026
Shivani Gupta
15 Jan 2026
Manisha Dhanwani
15 Jan 2026
दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार को भारत के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान LCA तेजस का डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया। हादसा अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ, जिसमें पायलट की मौत हो गई। घटना के बाद विमान पर लगी आग से हवाई क्षेत्र में काले धुएं का गुबार उठ गया। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की पुष्टि की है और जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है।

स्थानीय समय अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2:10 बजे तेजस विमान अपनी डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट में था। हजारों दर्शक विमान के करतब देख रहे थे। अचानक विमान ने नियंत्रण खो दिया और तेजी से जमीन की ओर बढ़ा। विमान जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और आग फैल गई। एयर शो के आयोजकों ने तुरंत आपातकालीन दल को सक्रिय किया।
भारतीय वायुसेना (IAF) ने पुष्टि की कि दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई। वायुसेना ने पायलट के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं और कहा कि हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।
तेजस एक 4.5-जेनरेशन का हल्का मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एयर-डिफेंस, ऑफेंसिव मिशन और क्लोज-कॉम्बैट ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया है। यह हल्का और छोटे आकार का फाइटर विमान है, जिसे जमीनी और समुद्री अभियानों के लिए अनुकूल बनाया गया है।
भारतीय वायुसेना का तेजस जेट इससे पहले 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश हो चुका है। उस हादसे में इंजन फेल होने के बावजूद पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। दुबई एयर शो में यह तेजस का दूसरा क्रैश है।

दुबई एयर शो दुनिया के प्रमुख एविएशन आयोजनों में से एक है। इस हादसे ने एयर शो की सुरक्षा और उड़ानों के प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयोजन स्थल पर तुरंत आपातकालीन टीमें सक्रिय हो गईं और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।