Shivani Gupta
6 Jan 2026
ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। भूकंप राजधानी के नजदीकी इलाके में ही आया इसका केंद्र नरसिंगडी के माधबडी में था, जो ढाका से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। 5.7 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके के असर से एक दस मंजिला इमारत दूसरी तरफ झुक गई। भूकंप के , बांग्लादेश-आयरलैंड इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भी कुछ देर के लिए रोक दी गई।
गाजीपुर के श्रीपुर में भूकंप के समय एक भारी हादसा भी हो गया। दरअसल घबराहट की वजह से एक बहुमंजिला इमारत से निकलने की कोशिश में भगदड़ मच गई, इसमें 150 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना डेनिमेक नाम की एक कपड़ा फैक्ट्री में हुई। हादसे के बाद सभी घायलों को श्रीपुर उपजिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी ओर मजदूरों ने शिकायत की कि भूकंप आने के बाद अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाएं। मजदूरों का कहना है कि अधिकारियों ने कारखाने का मेनगेट खोलने से इनकार कर दिया था। जिससे कई लोगों को चोटें आई है।
आज सुबह आए भूकंप के दौरान नारायणगंज के रूपगंज उपजिला में एक दीवार गिरने से 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। साथ ही बच्चे की मां और एक पड़ोसी घायल हो गए और फिलहाल उनका उपजिला के एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बच्ची की मां ने द डेली स्टार को बताया, "भूकंप महसूस होते ही, बच्चे की मां अपनी बेटी के साथ घर से बाहर निकल आई। जब वे पास में ही अपनी मां के घर जा रही थीं, तो सड़क किनारे एक दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गई।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भूकंप का असर कोलकाता में भी दिखा। शुक्रवार सुबह 10:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस हुए।