Shivani Gupta
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
22 Jan 2026
कोच्चि। यह कहानी पूरी फिल्मी है लेकिन सच्ची है। कहानी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'विवाह' की तरह है जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव ने अभिनय किया था। दरअसल ये कहानी हॉस्पिटल में शादी की है। शादी से पहले मेकअप कराने जा रही दुल्हन का एक्सीडेंट होने के कारण उसे मंडप की जगह हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। विवाद की तिथि तय होने के कारण दूल्हे वाले उसी दिन शादी करना चाहते थे। लिहाजा वे भी बारात लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में विवाह की रस्में पूरी की गईं।
शादी के लिए दुल्हन रात करीब तीन बजे कुछ रिश्तेदारों के साथ ब्राइडल मेकअप के लिए कुमारकोम जा रही थीं, तब उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। ड्राइवर का कंट्रोल नहीं रहने से यह हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने घायलों को पहले कोट्टयम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां पता चला कि दुल्हन की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आने के कारण उसे कोच्चि के लेकशोर अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जब दूल्हे और उसके परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना मिली ता वे भी हॉस्पिटल पहुंच गए। इसके बाद दोनों परिवारों ने हॉस्पिटल प्रबंधन से कहा कि वे तय तिथी पर ही शादी को इसी दिन संपन्न कराना चाहते हैं। डॉक्टरों से बातचीत के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट में ही शादी की व्यवस्था की।
यह शादी कोच्चि के वीपीएस लेकशोर अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में हुई। यहां न तो कोई सजावट थी और न ही कोई तामझाम। शादी में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और करीबी रिश्तेदार ही इस अनोखे पल के गवाह बने। स्कूल टीचर दुल्हन और इंजीनियरिंग के प्रोफेसर दुल्हे ने दुख की घड़ी में भी एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'विवाह' में भी ऐसा ही कुछ होता है। फिल्म की अभिनेत्री अमृता राव के घर में आग लग जाती है। वह अपनी सौतेली छोटी बहन को बचाते हुए जल जाती है। अमृता राव को हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है। परिवार ऐसे हादसे के कारण शादी टालना चाहता है लेकिन शाहिद कपूर हॉस्पिटल में ही शादी करने की बात कहते हैं और फिर हॉस्पिटल में ही शादी होती है।