Aakash Waghmare
20 Nov 2025
Aakash Waghmare
19 Nov 2025
Aakash Waghmare
18 Nov 2025
Manisha Dhanwani
17 Nov 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत से दोबारा बेहतर संबंध का जिक्र किया है। वहीं अब उन्होंने टैरिफ का हवाला देकर भारत-पाक के युद्ध रुकवाने की बात कही। उन्होंने दावा किया है 350% टैरिफ लगाने की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाई थी। यह दावे ट्रंप ने अमेरिका-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम के दौरान बुधवार को कहा, "मुझे सबसे पहले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का फोन आया था। उन्होंने शुक्रिया कहा और बताया कि मैंने लाखों जानें बचाई हैं।"
इसके आगे ट्रंप ने ये भी दावा किया कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया। मोदी ने कहा, “हम खत्म कर चुके हैं।” ट्रम्प ने पूछा, “क्या खत्म कर चुके हो?” इस पर मोदी ने बताया, “हम जंग नहीं करने जा रहे हैं।” बता दें पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस दौरान पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को उड़ाया गया था। वहीं 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ।
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के युद्ध के सीजफायर रुकवाने की जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने ये दावा किया था कि उनकी वजह से ही संघर्ष थमा है। इसके बाद से वे 60 बार से ज्यादा बार ये दावा कर चुके हैं कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच जो तनाव कम हुआ, वह उनकी दखलअंदाजी की वजह से हुआ।
उधर भारत कई बार कह चुका है कि सीजफायर में कोई तीसरा देश शामिल नहीं था और संघर्ष विराम भारत और पाकिस्तान की सीधी बातचीत के बाद हुआ।