Shivani Gupta
30 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। दुनियाभर में मार्शल आर्ट और कॉमेडी के लिए मशहूर एक्टर जैकी चैन ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया, जिसने उनके करोड़ों फैंस को इमोशनल कर दिया। बीजिंग में अपनी नई ड्रामा फिल्म ‘अनएक्सपेक्टेड फैमिली’ के प्रीमियर के दौरान चैन ने बताया कि, उन्होंने एक खास गाना रिकॉर्ड किया है। जिसे उनकी मृत्यु के बाद रिलीज किया जाएगा। उन्होंने इसे दुनिया के लिए अपना आखिरी संदेश बताया।
China.org.cn की रिपोर्ट के अनुसार, 71 वर्षीय एक्टर ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने अपने कई करीबी दोस्तों और अपनों को खो दिया है। इन घटनाओं ने उन्हें जीवन के महत्व और सीमित समय के बारे में सोचने पर मजबूर किया। उन्होंने महसूस किया कि जो बातें दिल में हैं, उन्हें समय रहते कहना जरूरी है और जो करना है, वह तुरंत करना चाहिए।
जैकी चैन ने बताया कि, पिछले कुछ सालों में हुई मौतों ने उन्हें यह सिखाया कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता। इसी सोच के साथ उन्होंने अपने जीवन और भावनाओं को एक गाने के माध्यम से दुनिया तक पहुँचाने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा, मैंने अपने जीवन के आखिरी विचारों को एक गीत के रूप में पिरोया है। यह गाना मेरा फाइनल मैसेज है। मेरे परिवार और मैनेजमेंट ने अभी इसे रिलीज न करने की सलाह दी है। इसलिए यह गाना केवल उसी दिन सामने आएगा, जब मैं इस दुनिया को अलविदा कहूंगा।
प्रीमियर के दौरान दर्शकों ने उनसे गाने की कुछ पंक्तियां सुनने का अनुरोध किया, लेकिन जैकी ने मुस्कुराते हुए मजाक में मना कर दिया और कहा, अगर मैं अभी गा दूं, तो आप सब रोने लगेंगे।
जैकी चैन अपनी नई फिल्म में अपने लंबे समय के एक्शन हीरो इमेज से अलग रूप में नजर आएंगे। फिल्म में वे अल्जाइमर बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी में उनका किरदार अपने किराएदार को अपने बेटे के रूप में समझ लेता है और कई अजनबियों के साथ एक असामान्य परिवार बनाता है।
चैन ने कहा, मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि मैं केवल एक एक्शन स्टार नहीं हूं, बल्कि एक मंझा हुआ कलाकार हूं, जिसे कुंग फू भी आता है। इस फिल्म में मैंने अपनी एक्टिंग की क्षमता का नया रूप दिखाने की कोशिश की है।
फिल्म के डायरेक्टर ली ताइयान की दादी से प्रेरित यह कहानी उनकी अपनी मां की याद दिलाती है। चैन ने रोल की तैयारी के लिए हॉस्पिटल में मरीजों का ऑब्जर्वेशन किया और उम्मीद जताई कि फिल्म अल्जाइमर बीमारी और बुज़ुर्गों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी।
प्रीमियर के दौरान जैकी चैन ने दुनिया की मौजूदा स्थिति और गाजा जैसे संकटपूर्ण इलाकों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक बच्चे का वीडियो देखा, जिसमें बच्चा कह रहा था कि वहां बच्चे कभी बड़े नहीं होते। चैन ने कहा, हम बूढ़े लोग सच में बहुत भाग्यशाली और खुश हैं। हमें अपने जीवन के हर पल को महत्व देना चाहिए। इस इमोशनल संदेश से दर्शकों का दिल छू गया। फैंस ने प्रीमियर में उनकी भावनाओं की सराहना की और उनका इमोशनल अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जैकी चैन का करियर दशकों से फिल्मों और मार्शल आर्ट के लिए प्रेरणा रहा है। उनके फैंस न सिर्फ उनके एक्शन और कॉमेडी को पसंद करते हैं, बल्कि उनके मानवीय और इमोशनल पहलुओं की भी सराहना करते हैं। ‘अनएक्सपेक्टेड फैमिली’ और उनका आखिरी गाना उनके फैंस के लिए एक नया और इमोशनल अनुभव लेकर आएगा।
जैकी चैन ने प्रीमियर में यह भी बताया कि उन्होंने जिंदगी के अनुभवों से सीखा है कि हर पल कीमती है और यही सोच उन्हें अपनी भावनाओं को गाने के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करती है। वहीं अब लोग उनके गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह गाना उनके जीवन, संघर्ष और भावनाओं की गहरी अभिव्यक्ति के रूप में सामने आएगा।