Manisha Dhanwani
29 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। फिटनेस एंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कृष्णा श्रॉफ अब रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह ग्लोबली पॉपुलर फॉर्मेट पर आधारित रियलिटी शो ‘द 50’ का हिस्सा होंगी, जो 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। यह शो रणनीति, माइंड गेम्स और भावनात्मक मजबूती की असली परीक्षा लेने वाला है।
बनिजय के इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में देशभर से अलग-अलग पर्सनैलिटी वाले कंटेस्टेंट्स एक ही छत के नीचे नजर आएंगे। हाई-प्रेशर माहौल और बदलती परिस्थितियों के बीच अपनी पहचान बनाए रखना इस शो की सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में कृष्णा श्रॉफ ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह किसी किरदार में ढलने के बजाय अपने असली रूप में ही शो का हिस्सा बनेंगी।
शो के लॉन्च से पहले कृष्णा ने दर्शकों और अपने फैंस के लिए खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं एक ओपन बुक हूं। मैंने हमेशा अपनी पर्सनैलिटी के हर पहलू को लोगों के सामने आने दिया है। मैं जो हूं, वैसी ही रहना मेरी ताकत है। ईमानदारी और सच्चाई ही वह वजह है, जिसकी वजह से लोग मुझसे जुड़ पाते हैं।”
कृष्णा का मानना है कि आज के डिजिटल दौर में दिखावा ज्यादा देर तक नहीं टिकता। उन्होंने कहा कि लोग अब आसानी से बनावटीपन को पहचान लेते हैं, इसलिए खुद के अलावा कुछ और बनने का कोई मतलब नहीं है।
जहां ‘द 50’ जैसे रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स अपनी छवि बनाने, माइंड गेम खेलने और भावनाओं को छुपाने की कोशिश करते हैं, वहीं कृष्णा इस खेल में पूरी पारदर्शिता के साथ उतर रही हैं। वह किसी स्ट्रैटेजी के तहत खुद को अलग तरीके से पेश नहीं करेंगी, बल्कि जैसी हैं, वैसी ही रहेंगी। उनकी यह बेबाकी और आत्मविश्वास उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग पहचान दिला सकता है। शो में उनका सफर सच्चाई, आत्म-जागरूकता और बिना माफी मांगे खुद होने की सोच पर आधारित होगा।
कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर भी अपनी स्पष्ट राय और खुले विचारों के लिए जानी जाती हैं। वह मानती हैं कि उनके फैंस के साथ उनका रिश्ता भरोसे और सच्चाई पर टिका है। यही वजह है कि वह शो में भी उसी रिश्ते का सम्मान करते हुए खुद को बिना फिल्टर पेश करेंगी।
रियलिटी शो ‘द 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी को होगा। यह शो रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा, जबकि कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे इसका टेलीकास्ट किया जाएगा।