Naresh Bhagoria
31 Jan 2026
Naresh Bhagoria
30 Jan 2026
Naresh Bhagoria
30 Jan 2026
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा झटका तब लगा जब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में अचानक मौत हो गई। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं। इस निर्णय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों एनसीपी गुटों के संभावित विलय को लेकर भी अहम बयान दिया।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्हें इस फैसले की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, मुझसे इस फैसले के बारे में कोई बात नहीं हुई। यह निर्णय पार्टी स्तर पर लिया गया होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि, कुछ नेता जैसे प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे ने मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा की होगी, लेकिन उन्हें खुद इस प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी। शरद पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि, पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही भविष्य का निर्णय लिया जाएगा और मीडिया में चल रही अटकलें आधिकारिक नहीं हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच चुकी हैं। दोपहर 2 बजे एनसीपी विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद शाम लगभग 5 बजे राज भवन या लोक भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
महाराष्ट्र सरकार ने भी उनका नाम मान्यता दे दी है और उन्हें अजित पवार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, उनके विभाग और पोर्टफोलियो का वितरण बाद में किया जाएगा। उन्हें अगले छह महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव लड़ना होगा, ताकि वे अपने पद को स्थायी रूप से बनाए रख सकें।
[featured type="Featured"]
शरद पवार ने यह भी बताया कि, दोनों एनसीपी गुटों का विलय पिछले चार महीनों से चर्चा में था। इस प्रक्रिया का नेतृत्व अजित पवार और जयंत पाटिल कर रहे थे। उन्होंने कहा, यह विलय सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा था और 12 फरवरी को इसका सार्वजनिक ऐलान होना था। अजित पवार चाहते थे कि दोनों गुट एक साथ आएं।
हालांकि, अजित पवार के अचानक निधन के बाद अब यह विलय पूरी तरह से तय नहीं कहा जा सकता। शरद पवार ने यह भी बताया कि, एनसीपी को आगे क्या करना है, यह पार्टी के नेताओं द्वारा तय किया जाएगा, न कि किसी एक व्यक्ति के फैसले पर।
शरद पवार ने अजित पवार को याद करते हुए भावुक होकर कहा, अजित पवार एक सक्षम, कर्मठ और प्रतिबद्ध नेता थे। उन्होंने हमेशा जनता के लिए काम किया और उनके कर्तव्य निर्वहन में कभी कोई कमी नहीं रही।
उन्होंने यह भी बताया कि, अजित पवार जनता की समस्याओं को गहराई से समझते थे और हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि लोग न्याय और सुविधाओं तक पहुंच सकें। बारामती की जनता हमेशा उनके साथ खड़ी रही, और उनके निधन से राजनीतिक और भावनात्मक शून्य पैदा हुआ है।
शरद पवार ने कहा कि, अब समय है मजबूती के साथ आगे बढ़ने का, जनता की पीड़ा कम करने और अजित पवार के मूल्यों व कार्यशैली को आगे बढ़ाने का। उन्होंने भरोसा जताया कि परिवार की नई पीढ़ी उनकी विरासत को आगे जरूर ले जाएगी।
[breaking type="Breaking"]
सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री पद संभालना अजित पवार के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद हो रहा है। कुछ परिवार के सदस्यों ने सुझाव दिया था कि थोड़े दिन इंतजार किया जाए, लेकिन पार्टी ने राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने के लिए कदम उठाने को प्राथमिकता दी।
शरद पवार ने कहा कि, ऐसी स्थिति में किसी को आगे आकर जिम्मेदारी संभालनी ही पड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुनेत्रा पवार के साथ उनकी कोई निजी बातचीत नहीं हुई।
सुनेत्रा पवार अब अपने पति की जिम्मेदारियां संभालने और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी करने का काम करेंगी। उन्हें राज्य की राजनीति में अपनी उपस्थिति स्थापित करनी होगी और पार्टी को एकजुट बनाए रखना होगा।
उनकी नियुक्ति सिर्फ ऐतिहासिक नहीं है, बल्कि यह अजित पवार की राजनीतिक विरासत और जनता सेवा की भावना को भी आगे बढ़ाने का प्रतीक है। वे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन रही हैं।
यह भी पढ़ें: अजित पवार की विरासत : महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनेंगे सुनेत्रा पवार, आज ले सकती हैं शपथ