Shivani Gupta
19 Dec 2025
छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप अब उलझते जा रहे हैं। जिस योग शिक्षिका ने यह शिकायत की थी, अब उसके ही परिजनों ने आरोपों को झूठा बताया है। महिला की बड़ी बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी छोटी बहन बचपन से ही ऐसी है। वह पहले भी पापा और मेरे पति पर गलत आरोप लगा चुकी है।
इस केस में एक ऑडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें शिकायतकर्ता महिला खुद कह रही है कि उसने डांगी पर लगाए आरोप गलत हैं। ऑडियो में वह किसी युवक से बात कर रही है और यौन उत्पीड़न की बात से इनकार कर रही है।
महिला की बहन और जीजा ने दावा किया है कि वह पहले भी कई बार घर छोड़कर चली जाती थी और विभिन्न लोगों पर झूठे आरोप लगाती थी। उन्होंने कहा कि वह धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के मामलों में भी पहले शामिल रह चुकी है। अब उसने एक ईमानदार अधिकारी को निशाना बनाया है। परिवार का कहना है कि उनके पास पुराने केस के दस्तावेज और बयान भी मौजूद हैं, जो अब जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
महिला ने शिकायत में कहा कि पिछले 7 वर्षों से रतनलाल डांगी उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। उसने बताया कि साल 2017 में कोरबा में उनकी पहली मुलाकात हुई थी, जब डांगी एसपी पद पर तैनात थे। बाद में दोनों के बीच सोशल मीडिया और वीडियो कॉल पर बातचीत बढ़ी। महिला के अनुसार, जब डांगी राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में आईजी रहे, तब भी उन्होंने उसे परेशान करना जारी रखा। वह कहती हैं कि बिलासपुर में उत्पीड़न और बढ़ गया और बंगले पर बुलाने से लेकर तबादले की धमकियां देने तक की घटनाएं हुईं।
डांगी ने डीजीपी को भेजी शिकायत में बताया कि महिला ने उन्हें जहर लेकर धमकाया, उनसे कहा कि वे अपनी पत्नी और परिवार से सारे रिश्ते तोड़ दें, व्हाट्सऐप पर पत्नी को ब्लॉक करें, उससे बात न करें और वीडियो कॉल पर दिनभर लोकेशन शेयर करें। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने उनके निजी पलों के स्क्रीनशॉट लेकर धमकाया, अगर शर्तें न मानीं तो फोटोज वायरल करने और डीजीपी को शिकायत करने की धमकी दी। डांगी का कहना है कि महिला ने आत्महत्या का नाटक कर, उनके परिवार को तोड़ने और बेटे का तलाक करवाने तक की धमकी दी।
2003 बैच के IPS अधिकारी हैं। बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर में एसपी रह चुके हैं। सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज में आईजी के रूप में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक हैं।
IPS रतनलाल डांगी के खिलाफ आई शिकायत की जांच पुलिस मुख्यालय ने IG आनंद छाबड़ा को सौंपी है। उनके साथ DIG मिलना कुर्रे भी जांच टीम में शामिल हैं। पहले चरण में महिला से बयान और डिजिटल साक्ष्य लिए जाएंगे, उसके बाद IPS डांगी का बयान दर्ज किया जाएगा। जांच टीम में महिला अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि, रिपोर्ट कब तक आएगी, इस पर पुलिस ने अभी कुछ नहीं कहा है।