Mithilesh Yadav
30 Oct 2025
Manisha Dhanwani
30 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटा कर इतिहास रच दिया है। टीम ने तीसरी बार महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। जिसके बाद रविवार को खिताबी जंग में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इससे पहले भारत दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। रविवार को होने वाले मैच से दुनिया को नया विश्व कप का नया चैंपियन मिलेगा। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने अपने सेमीफाइनल मुकाबलें में इंग्लैंड को 125 रन से मात देकर फाइनल में एंट्री ली है।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी विमेंस टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सेट किए गए 339 रन के विशाल टोटल को 9 गेंद बाकि रहते हासिल किया है। जहां टीम फाइनल में लौरा वोल्वार्ट  की नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीका से भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को नवी मुंबई के डीवाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। 125 रनों से इंग्लिश टीम को मात देनी वाली साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। 
नवी मुंबई स्टेडियम में खेले जाने वाला यह महामुकाबला रविवार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा, टॉस ढाई बजे होगा। बता दें इस मैच से आईसीसी को एक नया चैंपियन मिलेगा। भारत ने साल 2005 और 2017 में विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन दोनों ही बार टीम को हार झेलनी पड़ी। 
साल 2005 में जहां आस्ट्रेलियाई टीम 98 रनों से जीतकर चैंपियन बनीं थी। तो वहीं साल 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध करीबी मुकाबलें में भारत को 9 रन से हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद वर्ल्ड कप अपने 13वें संस्करण में फिनाले में पहुंच चुका है। जहां फाइनल में दोनों ही टीमों के सामने पहली बार ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ी जंग होगी। 
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक मैच हुआ था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से मुकाबला जीता था। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 251 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ट और नादिन डि क्लार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इन दोनों प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाकर अफ्रीका को जीत दिलाई थी। नादिन ने 54 गेंदों में कुल 84 रन बनाए थे, जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे।