Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला 30 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा। यह तीसरी बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 1997 में ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में जीत दर्ज की थी, जबकि 2017 में डर्बी में भारत ने हरमनप्रीत कौर की 171 रन की ऐतिहासिक पारी से जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 60 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 49 और भारत ने सिर्फ 11 मैच जीते हैं। वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक हुए 14 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 11 और भारत ने 3 बार जीत दर्ज की है।
इस वर्ल्ड कप के लीग चरण में दोनों टीमें पहले भी भिड़ चुकी हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से मात दी थी। ऐसे में आज का सेमीफाइनल भारतीय टीम के लिए बदला लेने का बड़ा मौका है।
भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से भी इस अहम मुकाबले में बड़ी जिम्मेदारी की उम्मीद है। हालांकि, टीम को झटका लगा है क्योंकि प्रतिका रावल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। उनकी जगह शेफाली वर्मा की टीम में वापसी हुई है, जिन्हें खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली के खेलने पर संशय बना हुआ है। वह पिंडली की चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सकी हैं। हीली अब तक टूर्नामेंट में चार मैचों में 294 रन बना चुकी हैं और टीम की टॉप स्कोरर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास एनाबेल सदरलैंड (15 विकेट) और अलाना किंग (13 विकेट) जैसी घातक गेंदबाज हैं, जो भारत के लिए चुनौती बन सकती हैं।
मुंबई में गुरुवार को बारिश की 25% संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगर मैच निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो पाता है, तो शुक्रवार को रिजर्व डे रखा गया है। नियमों के अनुसार, दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी ताकि नतीजा तय किया जा सके। अगर रिजर्व डे के बाद भी मुकाबला पूरा नहीं होता, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि पॉइंट्स टेबल में उसका स्थान भारत से ऊपर है।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, मेगन शट।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा।