Aakash Waghmare
27 Oct 2025
Shivani Gupta
26 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबलें में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रनों से हराकर श्रृंख्ला में 1-0 की बढ़त हासिल की। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए। लक्ष्य चेस करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 18.1 ओवर में 139 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
पाकिस्तान के न्यौते पर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका को सलामी बल्लेबाज क्विंंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने बेहतर शुरुआत दिलाई। टीम ने पॉवरप्ले-1 में 1 विकेट गंवा कर 74 रन जोड़े। टीम का पहला विकेट 49 रन पर गिरा। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की पॉर्टनरशिप की। हेंड्रिक्स ने 40 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली। जिसमें 5 बाउंड्री और 1 सिक्स शामिल रहा। क्विंंटन डी कॉक ने 13 बॉल में 5 चौके की मदद से 23 रन बनाए। जबकि जॉर्ज लिंडे ने 36 रनों की कीमती पारी खेल टीम को 194 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उनकी यह पारी 22 गेंदों में आई जिसमें 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
पहले टी-20 में अफ्रीकी टीम ने पॉकिस्तानी बॉलर्स की जमकर धूनाई की। मैच में टीम की औसत गेंदबाजी दिखीं। टीम के लिए मोहम्मद नवाज को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन दिए इस दौरान उनकी इकॉनामी 6.50 की रही। जबकि सईम अयूब ने 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 2 शिकार किए। अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह के खाते में 1-1 विकेट आया।
विशाल टॉगरेट को हासिल करने उतरी पाकिस्तान 4.5 ओवर तक बेहतर खेल रही थी। लेकिन दोनों ओपनर्स की जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। टीम को पहला झटका साहिबजादा फरमान के रूप में लगा। उन्होंने 19 बॉल में 24 रनों की पारी खेली। जबिक सईम अयूब ने सर्वाधिक 28 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। उनकी पारी में 4 बाउंड्री और 1 सिक्स आया। नं.3 पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम बिना खाता खोले ही 2 गेंद खेलकर रीजा हेंड्रक्स के हाथों कॉर्बिन बॉश का शिकार बनें। टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकडा तक छुएं बिना ही एक के बाद एक आउट होते गए, हालांकि अंत में मोहम्मद नवाज ने जीत दिलाने की पूरी ताकत झोंक दीं, 36 के स्कोर पर उन्हें लिजाद विलियम्स ने पवैलियन भेजा। नवाज ने 20 गेंदों का सामना कर 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 हवाई फायर शामिल रहा। सीरीज का अगला मुकाबला शुक्रवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।