Mithilesh Yadav
30 Oct 2025
Manisha Dhanwani
30 Oct 2025
स्पोट्स डेस्क। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से हार गई है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 126 रन का लक्ष्य 13.2 ओवर में 6 विकेट पर चेज कर लिया। मिचेल मॉर्श ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाएं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल (5 रन), संजू सैमसन (2 रन), तिलक वर्मा (जीरो) और सूर्यकुमार यादव (एक रन) बनाकर पवैलियन लौटे।
शुरुआती झटके लगने के बाद अभिषेक शर्मा ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हर्षित राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया। अभिषेक ने 37 बॉल पर 68 रन बनाए। इसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि अभिषेक के आउट होते ही टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
साल 2007 से कंगारुओं बनाम भारत के बीच अब तक 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। भारत 20 मैच जीतने में सफल रहा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 मुकाबलों में जीतीं है, वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे। बात करें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की यहां दोनों का सामना 4 बार हुआ है, जिसमें भारत ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने एक मुकाबला जीता है, जबकि 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। 
भारत इस मुकाबलें में बिना किसी चेंजेस के उतर सकती है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं जबकि युवा शुभमन गिल वाइस कैप्टन है। टीम में युवा खिलाड़ियों सहित सीनियर्स का शानदार कॉम्बिनेशन है। टॉप ऑर्डर में रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा जैसे आक्रमक बल्लेबाज मौजूद है। जबकि मध्य क्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है। जो टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करेंगे। 
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।