Aakash Waghmare
28 Dec 2025
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां मोटरसाइकिल को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। यह घटना 20 अक्टूबर की रात आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों भाइयों के बीच मारपीट और गोली चलने की नौबत आ गई। आरोपी छोटे भाई मंगऊ कावड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
आमाबेड़ा थाना पुलिस के अनुसार, 20 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे आरोपी मंगऊ कावड़े नारायणपुर से अपने घर लौटा था। उसी समय उसका बड़ा भाई मंगतु राम कावड़े घर आया और मोटरसाइकिल नहीं देने की बात पर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता गया और मंगतु राम ने अपने पास रखी भरमार बंदूक से छोटे भाई मंगऊ पर फायर कर दिया। गोली मंगऊ के दाहिने पैर में लगी और वह घायल हो गया।
गोली लगने से गुस्साए मंगऊ कावड़े ने अपने भाई से बंदूक छीन ली और उसे जमीन पर पटककर तोड़ दिया। इसके बाद उसने बंदूक के बट (कुंदा) से मंगतु राम के सिर पर दो बार वार किया। वार इतना जोरदार था कि मंगतु राम के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
हमले के बाद मंगऊ ने अपने घायल भाई को न तो इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और न ही परिवार को सूचना दी। मंगतु राम रातभर आंगन में पड़ा रहा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
अगली सुबह जब मां रजाय बाई उठीं तो उन्होंने अपने बेटे मंगतु राम को आंगन में मृत पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत अपने पति सोमारू राम को बुलाया और घटना की जानकारी दी। पूछताछ में जब उन्होंने छोटे बेटे मंगऊ से सवाल किया, तो उसने गुस्से में हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। मां की शिकायत पर आमाबेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी मंगऊ कावड़े के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।