Manisha Dhanwani
30 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। लीग कप 2025 (League Cup 2025) में क्रिस्टल पैलेस ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए लिवरपूल को 3-0 से करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मैच गुरुवार को लिवरपूल के घरेलू मैदान एनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। इस हार के साथ ही लिवरपूल टूर्नामेंट से बाहर हो गया है जो पिछले सात मैचों में उनकी छठी हार है।
बता दें कि, क्रिस्टल पैलेस की जीत में इस्माइला सार (Ismaïla Sarr) ने अहम भूमिका निभाई है। जिन्होंने पहले ही हाफ में दो गोल दागकर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। सार ने 41वें मिनट में लिवरपूल के डिफेंडर जो गोमेज की गलती का फायदा उठाते हुए पहला गोल किया और कुछ ही मिनट बाद येर्मी पिनो के असिस्ट पर दूसरा गोल दाग दिया।
वहीं, मैच के अंत में लिवरपूल के डिफेंडर अमारा नालो को रेड कार्ड दिखाया गया जिससे टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इसका फायदा उठाते हुए येर्मी पिनो ने 88वें मिनट में तीसरा गोल करके क्रिस्टल पैलेस की 3-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।
यह इस सीजन में तीसरी बार है जब क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को हराया है। इससे पहले वे कम्युनिटी शील्ड और प्रीमियर लीग में भी जीत दर्ज कर चुके हैं। यह पहली बार था जब लिवरपूल ने लगातार पांच घरेलू मैच गंवाए हैं। लिवरपूल के मैनेजर आर्ने स्लॉट ने हार के बाद कहा कि यह प्रदर्शन लिवरपूल के स्तर का नहीं था और टीम में सिर्फ 15-16 फिट खिलाड़ी ही उपलब्ध हैं। स्लॉट के नेतृत्व में यह लिवरपूल की सबसे बड़ी हार भी है।
इस बीच अन्य मुकाबलों में मैनचेस्टर सिटी ने स्वानसी को 3-1 से आर्सेनल, चेल्सी और न्यूकैसल ने भी अपने-अपने मैच जीतकर लीग कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसके बाद चेल्सी का सामना दिसंबर में क्वार्टर फाइनल में कार्डिफ सिटी से होगा।