Aakash Waghmare
27 Oct 2025
Shivani Gupta
26 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर होगी। मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। आस्ट्रेलियाई वूमेंस टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक बेहद प्रतिभाशाली प्रदर्शन दिखाया है। टीम ने अपने सभी मुकाबलें जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम टॉप पर काबिज रही है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने कीवियों को हराकार अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया है।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। इस मैच में सैंचुरी लगाने वाली सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर हो गई है। इनके स्थान पर शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय दमदार फॉर्म में चल रही है। साथ ही दीप्ति शर्मा भारत की तरफ से अच्छी लय में है।
हालांकि इससे पहले भारत और कंगारुओं के बीच खेले गए मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही। दोनों टीमों की कोशिश दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के ऊपर रहेगी।
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाला सेमीफाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता है, तो मैच का आयोजन रिजर्व डे यानी शुक्रवार, 31 अक्टूबर को किया जाएगा। आईसीसी ने 50 ओवर के टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा है.
31 अक्टूबर को भी नवी मुंबई में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर मैच रिजर्व डे पर भी नहीं खेला जा सका तो क्या होगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार, 50 ओवर के मैच में परिणाम घोषित करने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर खेलने होंगे। अगर यह ओवर पूरे नहीं हो पाते या मैच किसी कारणवश अधूरा रह जाता है, तो मुकाबला रद्द घोषित कर दिया जाएगा।
अगर सेमीफाइनल मुकाबला तय दिन और रिजर्व डे, दोनों दिन नहीं खेला जा सका, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी, दरअसल इसका कारण वह पॉइंट्स टेबल में भारत से ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में सात में से छह मैच जीते जिससे वह टॉप पर है हालांकि टीम का एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। दूसरी ओर, भारत ने तीन मैच जीते, तीन हारे और एक ड्रॉ खेला, जिसकी वजह से वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहा।