Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड में 3-1 से सीरीज अपने नाम करेगी। सचिन का मानना है कि टीम इंडिया की मौजूदा प्लेइंग इलेवन मजबूत और आत्मविश्वास से भरी है।
सचिन ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को सलाह दी है कि उन्हें इस बात की फिक्र नहीं करनी चाहिए कि बाहर कौन क्या बोल रहा है। उन्हें सिर्फ अपने खेल और टीम की रणनीति पर फीकेस करना चाहिए। सचिन ने भारत के युवा बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ की है। यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहम बताया है।
गेंदबाजी को लेकर तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि दोनों गेंदबाज इंग्लिश परिस्थितियों का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं। बुमराह को तो इन पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है जो टीम के काम आएगा। सचिन ने साथ ही कहा कि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव इस बार इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को फेल कर सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को इस बार एक नया नाम भी दिया गया है, ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’। यह नाम सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है, जो टेस्ट क्रिकेट में अपने लंबे और ऐतिहासिक करियर के लिए जाने जाते हैं।
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के इतिहास पर नजर डालें तो भारत ने इंग्लैंड में अब तक सिर्फ 3 बार ही टेस्ट सीरीज जीती है। इसके बाद से भारतीय टीम ने कई बार कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पायी है. पिछले 18 सालों में भारत इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। इस बार टीम इंडिया की कप्तानी 25 साल के शुभमन गिल कर रहे हैं, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई 34 साल के बेन स्टोक्स करेंगे। दोनो ही कप्तानों की उम्र और अनुभव में बड़ा अंतर है।