
मध्यप्रदेश में 17 सितंबर को श्योपुर के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में नामीबिया से आठ चीते लाए जाएंगे। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश के थानों में मौजूद ‘बाइक पेट्रोलिंग ट्रूप’ अब एकरूपता लाते हुए ‘चीता मोबाइल’ के नाम से जाना जाएगा। अभी कुछ जगह चीता मोबाइल के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब पूरे प्रदेश में बाइक पेट्रोलिंग चीता मोबाइल के नाम से जाना जाएगा।
कल साइरन बजाकर होगी शुरुआत
गृह मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शनिवार (17 सितंबर) को श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ेंगे, इस दौरान ‘चीता मोबाइल’ की साइरन बजाकर पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चीता मोबाइल नाम देने के पीछे की वजह पूछने पर बताया कि चीते जैसी तेज रफ्तार के साथ मध्यप्रदेश पुलिस काम करती है। तेजी और ताकत के लिए चीता वाहन नाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी जन्मदिन पर आएंगे MP : अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में होंगे शामिल; श्योपुर में बनाए जा रहे 7 हेलीपैड