भोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी जन्मदिन पर आएंगे MP : अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में होंगे शामिल; श्योपुर में बनाए जा रहे 7 हेलीपैड

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस मौके को भारतीय जनता पार्टी खास बनाने में जुट गई है। वहीं पीएम मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर को मप्र दौरे पर रहेंगे। वे कूनो-पालपुर में आने वाले अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

श्योपुर में तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मप्र दौरे की जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दी। पीएम मोदी का दौरा तय होते ही भोपाल के साथ ही श्योपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके साथ ही श्योपुर में 7 हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। इसमें तीन नेशनल पार्क के भीतर बन रहे हैं। हेलीकॉप्टर की सहायता से चीतों को शिफ्ट किया जाएगा। जबकि, 4 हेलीपैड पार्क के बाहर भी वीवीआईपी के आगमन के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 72 साल के हो जाएंगे। इसी दिन वह कूनो राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। साथ ही अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं श्योपुर के कराहल में महिला स्व-सहायता समूह के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे।

कूनो नेशनल पार्क – फोटो : सोशल मीडिया

कूनो-पालपुर पार्क के बाड़े में दौड़ेंगे चीते

दरअसल, कूनो-पालपुर नेशनल पार्क 748 वर्ग किमी में फैला है। यह छह हजार 800 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले खुले वन क्षेत्र का हिस्सा है। चीतों को लाने के बाद उन्हें सॉफ्ट रिलीज में रखा जाएगा। दो से तीन महीने बाड़े में रहेंगे। ताकि वे यहां के वातावरण में ढल जाए। इससे उनकी बेहतर निगरानी भी हो सकेगी। 4 से 5 वर्ग किमी के बाड़े को चारों तरफ से फेंसिंग से कवर किया गया है। चीता का सिर छोटा, शरीर पतला और टांगे लंबी होती हैं। यह उसे दौड़ने में रफ्तार पकड़ने में मददगार होती है। चीता 120 किमी की रफ्तार से दौड़ सकता है।

सेवा दिवस के तौर पर जन्मदिन मनाती है बीजेपी

बीजेपी हर बार पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाती है। इस मौके पर सभी नेता, सांसद, विधायक अपने अपने इलाकों में सार्वजनिक स्थलों की सफाई, पौधरोपण अभियान, ब्लड डोनेट जैसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर अकसर अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए गांधीनगर भी जाते हैं।

पिछले बर्थडे पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना था। इस दिन एक दिन में सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए थे। इसके लिए बीजेपी ने देशभर में गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचकर लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया था। इतना ही नहीं इसके लिए स्पेशल कैंपों का भी आयोजन किया गया था।

ये भी पढ़ें: MP में अब 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होंगी, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button