आईपीएल की सभी टीमों ने हाल ही में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड को टीम में रिटेन किया है। वहीं हार्दिक पांड्या को रिटेंशन लिस्ट में जगह नहीं मिली है। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मुंबई इंडियंस को अलविदा कह दिया है।
https://www.instagram.com/reel/CW-xB-JKh6L/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bea5fe67-9939-49fb-91ec-56867500243f
इन यादों को जीवनभर संजोकर रखूंगा: पांड्या
हार्दिक पांड्या ने वीडिया पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं इन यादों को जीवन भर अपने साथ संजोकर रखूंगा। मैं इन पलों को जीवन भर अपने साथ रखूंगा।’ साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैंने जो दोस्त बनाए हैं, जो बंधन बने हैं, लोग, प्रशंसक, मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. मैं सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर भी बड़ा हुआ हूं।’ पांड्या ने आगे लिखा कि वह बतौर युवा क्रिकेटर बड़े सपनों के साथ यहां आए थे। साथ में जीते, साथ में हारे और साथ में लड़े। आगे उन्होंने लिखा कि इस टीम के साथ बिताया हर पल उनके दिल में खास जगह रखता है। सभी अच्छी चीजों का अंत होता ही है, लेकिन मुंबई इंडियंस हमेशा उनके दिल में रहेगी।
ये भी पढ़े: IND vs NZ 2nd Test: मुंबई में आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, पहले दिन बारिश के आसार