मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका सामने आया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPSC) ने तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में 1100 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन सभी पदों के लिए इसी साल परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसमें सिर्फ मध्यप्रदेश के निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन कब से शुरू होंगे?
नोटिस के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद 27 फरवरी को परीक्षा होगी।
परीक्षा का समय और तरीका
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और इसे दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा:
- पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक
आरक्षण की व्यवस्था
परीक्षा में आरक्षण का प्रावधान भी रखा गया है। इसमें निम्न वर्गों को लाभ मिलेगा:
- सामान्य
- EWS
- अनुसूचित जाति (SC)
- अनुसूचित जनजाति (ST)
- ओबीसी
- महिला
- पूर्व सैनिक
- दिव्यांग
दो प्रकार की भर्ती
इस बार भर्ती दो तरह की होगी-
- सीधी भर्ती
- बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती
नियमों के अनुसार, गणित, ड्राइंग सहित कई ट्रेडों में पद भरे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार रखा गया है:
- सामान्य वर्ग: 500 रुपए
- SC/ST, OBC और EWS: 250 रुपए
- कियोस्क शुल्क: 60 रुपए
मध्यप्रदेश में युवा संगम 2026
इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए युवा संगम 2026 के अंतर्गत दो बड़े जिला स्तरीय रोजगार मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन कार्यक्रमों में कई बड़ी प्राइवेट कंपनियां शामिल होंगी और सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवाओं की सीधे भर्ती की जाएगी।
किन पदों पर होगी भर्ती?
कंपनियों में तकनीकी पदों पर वैकेंसी है, जैसे:
- मशीन ऑपरेटर
- सुपरवाइजर
- सर्विसिंग स्टाफ
- मैकेनिकल स्टाफ
कौन-कौन भाग ले सकता है?
इन रोजगार मेलों में शामिल होने के लिए युवा निम्न योग्यता वाले हो सकते हैं-
- ITI पास
- डिप्लोमा धारक
- तकनीकी अनुभव वाले युवा