Garima Vishwakarma
18 Jan 2026
Aakash Waghmare
14 Jan 2026
Manisha Dhanwani
13 Jan 2026
Aakash Waghmare
12 Jan 2026
जब भी वर्क फ्रॉम होम की बात होती है, तो लोग सिर्फ डेटा एंट्री या कॉल सेंटर जैसी नौकरियों की सोचते हैं। लेकिन 2026 में डिजिटल दुनिया का नक्शा बदल चुका है। तेज इंटरनेट, AI और ग्लोबल रिमोट वर्क कल्चर ने घर बैठे कमाई के नए रास्ते खोल दिए हैं। AI टूल Gemini से पूछा गया कि क्या घर बैठे हर महीने 1 लाख या उससे ज्यादा कमाया जा सकता है? जवाब था हां।
अब मोटी सैलरी पाने के लिए शहर के ऑफिस में जाना जरूरी नहीं रहा। AI ने काम करने का तरीका बदल दिया है। आज कई ऐसी स्किल्स की मांग बढ़ गई है, जिनमें एक्सपर्ट कम हैं। अगर आप सही दिशा में तैयारी करें, तो 1 लाख/महीना कमाना आसान हो सकता है।
2026 में कई काम ऐसे हैं जो पूरी तरह रिमोट हैं। इनकी सैलरी भारत की जगह दुनिया भर के मार्केट के हिसाब से तय होती है। इसलिए कई लोग घर बैठे लाखों कमा रहे हैं।
अब सिर्फ अच्छा लिखना ही काफी नहीं है। कंपनियों को ऐसे लोग चाहिए जो AI की मदद से कंटेंट की पूरी योजना बना सकें। इसमें ब्लॉग, वीडियो स्क्रिप्ट, सोशल मीडिया पोस्ट और ब्रांड की कहानी बनाना शामिल है। Gemini के अनुसार, अच्छे कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट 1 लाख से 1.5 लाख महीना कमा सकते हैं।
डिजिटल विज्ञापन अब सिर्फ एड चलाने का काम नहीं रहा। अब इसे मुनाफे में बदलना आता है। परफॉर्मेंस मार्केटर्स डेटा देखकर सही लोगों तक एड पहुंचाते हैं और ज्यादा प्रॉफिट निकालते हैं। ऐसे लोग विदेशी क्लाइंट्स के साथ काम करके घर बैठे 1 लाख से ज्यादा कमा सकते हैं।
टेक कंपनियां अपना डेटा AWS या Azure जैसे प्लेटफॉर्म पर रख रही हैं। इसलिए क्लाउड सिक्योरिटी और सिस्टम डिजाइन के एक्सपर्ट की मांग बहुत बढ़ गई है। रिमोट सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट्स की सैलरी 2 लाख तक जा सकती है।
अगर आपको फाइनेंस, बिजनेस या लीगल की अच्छी जानकारी है, तो आप ऑनलाइन कंसल्टेंट बन सकते हैं। Gemini के अनुसार लोग जूम या मीट पर इंटरनेशनल क्लाइंट्स को सलाह देकर 5,000 से 10,000 प्रति घंटे चार्ज कर रहे हैं।
D2C ब्रांड्स तेजी से बढ़ रहे हैं और उन्हें ऑटोमेशन एक्सपर्ट चाहिए। एक ऑटोमेशन स्पेशलिस्ट 3-4 ब्रांड्स संभालकर प्रति ब्रांड 25,000-30,000 रिटेनर ले सकता है।
Gemini का कहना है कि 2026 में कामयाबी पाने के लिए आपको जनरलिस्ट नहीं, स्पेशलिस्ट बनना होगा। डिग्री से ज्यादा महत्व अब पोर्टफोलियो और स्किल का है।
अगर आप एक स्किल में माहिर बन जाते हैं और उसे ग्लोबल मार्केट में बेच सकते हैं, तो घर बैठे 1 लाख महीना कमाना बिल्कुल संभव है।