Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Shivani Gupta
18 Jan 2026
Garima Vishwakarma
18 Jan 2026
बॉलीवुड की दुनिया में अफवाहें मौसम की तरह आती-जाती रहती हैं। कभी ब्रेकअप, कभी लिंकअप और हर बार इंटरनेट उस पर अपनी मुहर लगा देता है। इस बार फिर सुर्खियों में हैं टी-सीरीज के मालिक और फिल्म निर्माता भूषण कुमार और एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही।
साल 2022 में पहली बार यह चर्चा तेज हुई थी कि शादीशुदा होने के बावजूद भूषण कुमार और नोरा फतेही के बीच नजदीकियां हैं। फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने दावा किया था कि दोनों का रिश्ता करीब दो साल तक चला। यहां तक कहा गया कि भूषण की पत्नी दिव्या खोसला कुमार को भी इसकी जानकारी थी। इन खबरों के बाद भूषण और दिव्या के अलग होने की बातें भी उड़ने लगीं, लेकिन बाद में कपल ने इन सभी दावों को सिरे से नकार दिया।
हाल ही में एक टिकटॉक इन्फ्लुएंसर ने तीन साल पुरानी रेडिट थ्रेड को दोबारा शेयर किया। यही पोस्ट फिर से वायरल हो गई। खास बात यह रही कि यूजर्स की नजर नोरा फतेही के उस कमेंट पर पड़ी, जो उन्होंने इस थ्रेड पर किया था।
नोरा ने पोस्ट पर सिर्फ वाह लिखा और साथ में हंसने वाला इमोजी लगाया। बस, यहीं से लोगों के सवाल शुरू हो गए।

वायरल रेडिट पोस्ट में लिखा गया था कि नोरा की लाइफस्टाइल किसी भी ए-लिस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। महंगे बैग, स्टाइलिश आउटफिट, लग्जरी कार और जबरदस्त कॉन्फिडेंस इन सबको देखकर कुछ लोगों ने उनका नाम भूषण कुमार से जोड़ दिया था। हालांकि, नोरा के हल्के-फुल्के रिएक्शन से यह साफ झलकता है कि वह इन बातों को सिर्फ अफवाह मानती हैं।
हालांकि अब तक न तो नोरा फतेही और न ही भूषण कुमार ने इन अफेयर की खबरों पर खुलकर कोई बयान दिया है। दोनों ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर चुप्पी ही साध रखी है।
इधर, नोरा को लेकर यह भी चर्चाएं हैं कि वह मोरक्को के स्टार फुटबॉलर अशरफ हकीमी को डेट कर रही हैं। अशरफ पेरिस सेंट-जर्मेन और मोरक्को की नेशनल फुटबॉल टीम के लिए खेलते हैं। हालांकि, इस रिश्ते पर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।