स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पैदा हुए विवाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब अपने ही फैसलों के चलते मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कुछ वरिष्ठ अधिकारी अगले दो से तीन दिनों में बांग्लादेश का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान ICC का प्रतिनिधिमंडल BCB अधिकारियों के साथ वर्ल्ड कप से जुड़े मुद्दों पर अहम बातचीत कर सकता है।
2026 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। बांग्लादेश का पहला मुकाबला उसी दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तय है, जो मौजूदा शेड्यूल के अनुसार कोलकाता में खेला जाना है। हालांकि, BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद विवाद और गहरा गया।
BCB के भागीदारी को लेकर हो सकती है चर्चा
बताया जा रहा है कि ICC और BCB के बीच होने वाली बैठक में बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी और उसके मैचों के वेन्यू को लेकर विस्तार से चर्चा हो सकती है। वर्तमान शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं। BCB लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है और उसने अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग भी की थी। हालांकि, ICC ने फिलहाल इस मांग को खारिज कर दिया है।
BCB के खेल सलाहकार ने भारत के खिलाफ उगला था जहर
इस पूरे विवाद के बीच बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के बयान भी चर्चा में रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी की और यहां तक सुझाव दे डाला कि बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में कराए जाएं। आसिफ नजरुल पर यह आरोप भी लगा कि उन्होंने यह झूठा प्रचार किया कि ICC ने बांग्लादेश की वेन्यू बदलने की मांग मान ली है और भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर खतरे को स्वीकार किया है।
हालांकि, BCB ने अपने हालिया बयान में साफ कर दिया था कि ICC की ओर से ऐसी किसी भी मांग को मंजूरी नहीं दी गई है। अब ICC अधिकारियों के संभावित दौरे को इस पूरे मामले में अहम माना जा रहा है, जिससे यह तय हो सकता है कि बांग्लादेश टीम टी20 वर्ल्ड कप में किन शर्तों और किन वेन्यू पर हिस्सा लेगी। जिसके सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अगले कुछ दिनों में आईसीसी का प्रतिनिधिमंडल बीसीबी अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक के बाद क्या फैसला लेता है और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर स्थिति किस दिशा में जाती है।




















