Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
मैड्रिड। दक्षिणी स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत में रविवार रात एक दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आदामूज इलाके के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 73 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ट्रेनों में करीब 500 यात्री सवार थे। राहत और बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह हादसा रविवार शाम स्थानीय समयानुसार, करीब 6:40 से 7:45 बजे के बीच कॉर्डोबा शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर आदामूज (Adamuz) इलाके में हुआ। रेल नेटवर्क ऑपरेटर के अनुसार, मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन कुछ ही मिनट पहले रवाना हुई थी, तभी वह अचानक पटरी से उतर गई और पास की लाइन पर चली गई।
पटरी से उतरी मलागा-मैड्रिड ट्रेन दूसरी लाइन पर पहुंच गई, जहां उसी समय मैड्रिड-हुएलवा रूट पर चल रही सरकारी ऑपरेटर की हाई-स्पीड AVE ट्रेन आ रही थी। दोनों ट्रेनों की रफ्तार काफी अधिक थी, जिससे भीषण टक्कर हो गई और दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि यात्रियों को भूकंप जैसा झटका महसूस हुआ।
स्थानीय मीडिया से बातचीत में यात्रियों ने हादसे के बाद के हालात साझा किए। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह हिल गए और यात्रियों में दहशत फैल गई। एक ने बताया कि, ट्रेन के आखिरी दो डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बा पूरी तरह पलट गया। इस दौरान कई यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए आपात हथौड़ों से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। कुछ यात्रियों ने ट्रेन के अंदर धुआं भरने की भी शिकायत की।
स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैंज के अनुसार, अब तक इस हादसे में 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही 73 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि राहत और बचाव कार्य जारी रहने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
[featured type="Featured"]
हादसे के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। स्पेन की सेना की इमरजेंसी यूनिट्स को भी तैनात किया गया, जबकि रेड क्रॉस की टीमें घायलों के इलाज और उनके परिजनों की मदद में जुट गईं। हालांकि, घने अंधेरे और क्षतिग्रस्त डिब्बों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
स्पेन की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी के मुताबिक, मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं। हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है, जिसमें दोनों ट्रेनों के ब्लैक बॉक्स और तकनीकी डेटा की समीक्षा शामिल है। परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने कहा कि वह ADIF के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने इस हादसे को देश के लिए गहरी पीड़ा करार दिया। वहीं यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में चल रहे एआई प्लेटफॉर्म्स, फायदा उठा रहे भारत और चीन: पीटर नवारो