People's Reporter
11 Nov 2025
Aniruddh Singh
9 Nov 2025
Aniruddh Singh
9 Nov 2025
Aniruddh Singh
9 Nov 2025
वाशिंगटन। फोर्ब्स की ताजा रैंकिंग के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने इतिहास रच डाला है। उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 500 अरब डॉलर हो लगई है। यह पहली बार है जब कोई कारोबारी इतनी अधिक व्यक्तिगत संपत्ति जोड़ने में सफल हुआ है। मस्क ने अपनी तकनीकी कंपनियों, खासकर टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और एक्स में हो रहे तेजी से मूल्यवृद्धि के चलते यह मुकाम हासिल किया है। मस्क की संपत्ति का सबसे बड़ा आधार उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला है। टेस्ला के शेयर पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ते रहे हैं, जिससे मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स का मूल्यांकन भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस वजह से अमीरों की सूची में एलन मस्क मजबूती से पहले स्थान पर काबिज हैं, जबकि अन्य लोग उनसे काफी पीछे दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें: कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 15.50 रुपए बढ़े, एटीएफ की कीमत में 3,052.50 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी
निजी अंतरिक्ष व्यवसाय में तेजी से बढ़ती मांग और अमेरिकी सरकार व अन्य देशों के साथ बढ़ते कॉन्ट्रैक्ट्स के कारण स्पेसएक्स की वैल्यू अब दुनिया की सबसे महंगी निजी कंपनियों में हो गई है। मस्क का सफर किसी कहानी के नायक की तरह है। कभी दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका आए एक युवा उद्यमी के रूप में उन्होंने पेपैल जैसी कंपनी खड़ी की, जिसे बेचने के बाद उन्होंने अपनी पूरी कमाई टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी जोखिम भरी परियोजनाओं में झोंक दी। उस समय बहुत से लोग मानते थे कि इलेक्ट्रिक कारों और रॉकेट लॉन्चिंग कंपनियों का भविष्य अनिश्चित है, लेकिन मस्क ने जोखिम उठाकर इन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: आज से लागू हुआ डिमर्जर, अब दो स्वतंत्र इकाइयों के रूप में अगल-अलग काम करेगी टाटा मोटर्स
आज टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की सबसे अग्रणी कंपनी है और स्पेसएक्स ने न केवल नासा के कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं, बल्कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को भी सफलतापूर्वक दुनिया भर में फैलाया है। उनकी बढ़ती संपत्ति सिर्फ शेयर बाजार की उछाल का नतीजा नहीं है, बल्कि यह तकनीकी नवाचार और भविष्य की सोच का भी प्रतिबिंब है। मस्क को हमेशा से विजनरी एंटरप्रेन्योर माना गया है जो ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं जिन्हें बाकी लोग असंभव समझते हैं। मंगल ग्रह पर मानव बसावट, दिमाग और कंप्यूटर को जोड़ने वाली तकनीक, हाइपरलूप जैसे सुपरफास्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम ये सभी उनके दीर्घकालिक सपनों का हिस्सा हैं।