
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ मध्यप्रदेश में चर्चा में बनी हुई है। वहीं सरकार ने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री भी कर दिया है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्री और विधायकों के साथ फिल्म देखने जाएंगे। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की बात कही है।
ये भी पढ़ें : द कश्मीर फाइल्स : पत्नी को खिलाया पति के खून से सना चावल…कश्मीरी पंडितों की ऐसी दुर्दशा देख सहम उठेगा दिल
‘मेरी पत्नी के परिवार के साथ भी जुल्म हुआ’
राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी कश्मीरी पंडित है, उस वक्त उनके परिवार के साथ भी जुल्म हुआ था। कश्मीरी पंडितों के साथ जो कुछ हुआ, फिल्म में वह सब दिखाया गया है। इसलिए वह अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखने जाएंगे। बता दें कि लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना सिंह कश्मीरी पंडित हैं।
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस कराती है फिल्म, फूट-फूटकर रोए दर्शक; देखें Video
धारा 370 हटने का किया था समर्थन
जम्मू-कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई थी, तब भी लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर से धारा 370 हटाना एक अच्छा और बड़ा फैसला।
ये भी पढ़ें – MP में टैक्स फ्री हुई ‘The Kashmir Files’, CM शिवराज ने फिल्म देखने की बताई ये वजह