बॉलीवुडमनोरंजन

The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस कराती है फिल्म, फूट-फूटकर रोए दर्शक; देखें Video

जम्मू-कश्मीर को लेकर अभी तक कई तरह की कहानियां पर्दे पर दिखी हैं। लेकिन अब ऐसी फिल्म आई है, जिसमें 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के राज्य से बेघर होने की कहानी को दर्शाया गया है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इसी कहानी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ में समेट कर लाए हैं। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे लेकर रिव्यूज भी अच्छे मिल रहे हैं।

आपबीती महसूस कराती है फिल्म

कश्मीरी पंडितों के दर्द को अभी तक बड़ी स्क्रीन पर देखने का काफी कम मौका मिला है। जी हां, फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों संग हुई उस घटना को बयां करती है, जिसमें उन्हें आतंकियों ने अपने ही घर से भागने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्म के जरिए विवेक 30 साल से दर्द लिए कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की बात करते हैं।

बेहतरीन फिल्म, इसे मिस न करें

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे बेहतरीन फिल्म बताया है और इसे साढ़े 4 रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर सबसे शक्तिशाली फिल्म है। इसे मिस न करें।

इमोशनल हुए दर्शक

द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंचे दर्शकों ने फिल्म की तारीफें की। इतना ही नहीं कश्मीर पर बनी इस फिल्म को देखकर दर्शक इमोशनल भी हुए। एक महिला तो फिल्म के डायरेक्टर विवेक और एक्टर दर्शन कुमार को देखते ही रो पड़ीं। दर्शन ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री की फिल्म

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है। एक्ससाइज एंड टैक्सेशन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें : मेकर्स को लगा झटका : फिल्म ‘राधे श्याम’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ हुई लीक, बॉक्स ऑफिस की कमाई पर लगेगा फटका!

संबंधित खबरें...

Back to top button