भोपालमध्य प्रदेश

MP में टैक्स फ्री हुई ‘The Kashmir Files’, CM शिवराज ने फिल्म देखने की बताई ये वजह

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। सीएम ने फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक अग्रवाल को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म को देखें

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की दिल दहला देने वाली कहानी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस फिल्म को देखना चाहिए। इसलिए हमने इसे मध्यप्रदेश राज्य में कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस कराती है फिल्म, फूट-फूटकर रोए दर्शक; देखें Video

11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उससे पहले हुई हिंसा को दिखाया गया है। बता दें कि इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही चर्चा में बनी हुई है।

ये भी पढ़ें : द कश्मीर फाइल्स : पत्नी को खिलाया पति के खून से सना चावल…कश्मीरी पंडितों की ऐसी दुर्दशा देख सहम उठेगा दिल

संबंधित खबरें...

Back to top button