Aakash Waghmare
17 Jan 2026
Vijay S. Gaur
16 Jan 2026
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर) शाम लाल किले के पास हुए धमाके (Delhi Blast) ने देश को दहशत में डाल दिया है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक चलती i-20 कार में हुए इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 24 लोग घायल हैं। इस धमाके के बाद से पाकिस्तान ने घबराहट में आकर राजस्थान से लगी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी है। साथ ही तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक भी की है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत के संभावित जवाबी हमले के डर से पाकिस्तान में गहरा तनाव है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने NSA और ISI प्रमुख के साथ देर रात तक आपात बैठकें कीं, वहीं तीनों सेना प्रमुखों ने भी स्थिति की समीक्षा की। इस घबराहट में पाकिस्तानी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और उनकी वायुसेना के फाइटर जेट्स ने राजस्थान सीमा पर गश्त शुरू कर दी है।
भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चेतावनी दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि आतंकी हमला भारत पर हमला माना जाएगा। इस लिए पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि दिल्ली हमले के तार आतंकियों से जुड़ने की आशंका है।
दिल्ली धमाके के बाद वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ी है। कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि यह घटना कोई आतंकी हमला थी या महज एक दुर्घटना, इन एडवाइजरी ने इस घटना को लेकर दुनियाभर में अलर्ट की स्थिति को दर्शाया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब जैसलमेर में भारतीय सेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ चल रहा है। इस सैन्य अभ्यास के तहत मंगलवार को बाड़मेर जिले के गांधव (बाखासर) क्षेत्र में भारतीय वायुसेना ने अपने शक्ति प्रदर्शन का शानदार नजारा पेश किया। यह ‘महा-गजराज एयर ऑपरेशन’ भारतमाला एक्सप्रेसवे 925A पर बनाई गई 3 किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी आपातकालीन एयर स्ट्रिप पर आयोजित हुआ।
सबसे पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-295 ने हवाई पट्टी पर ‘टच एंड गो’ ऑपरेशन करते हुए रन का सफल ट्रायल किया। इसके बाद फाइटर जेट जगुआर ने एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग की और दोबारा उड़ान भरी। अंत में सुखोई-30 ने रनवे पर उतरकर हवा में शानदार टेकऑफ किया।