Power Cut Alert :बैरसिया रोड से मीरपुर तक शनिवार को लंबी बिजली कटौती, देखें प्रभावित इलाकों की पूरी लिस्ट
भोपाल में शनिवार को 30 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। 3 से 7 घंटे तक सप्लाई प्रभावित होगी। बैरागढ़, मीरपुर, सीआई कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जिंसी, अफजल कॉलोनी और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। बिजली मेंटेनेंस के चलते जरूरी काम पहले निपटाएं और संभावित परेशानियों से बचें।
Publish Date: 16 Jan 2026, 8:54 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है। भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में शनिवार को 3 से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। यह काम बिजली कंपनी की मेंटेनेंस के कारण किया जा रहा है। बिजली कटौती के चलते इन इलाकों में सप्लाई प्रभावित होगी। इसलिए जरूरी बिजली संबंधी काम पहले से निपटा लें।
जानें कब-कहां कितने बजे रहेगी कटौती
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- बैरागढ़ गांव
- आदर्श नगर
- नई बस्ती
- मीरपुर और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
- ओल्ड पीएचक्यू
- रुस्तम परिसर
- खेजड़ा
- टीला
- गणगौर की बावड़ी
- ओल्ड काजी कैंप और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
- बैरसिया रोड
- ग्रीन पार्क कॉलोनी
- नगर निगम कॉलोनी
- कांग्रेस नगर
- मजदूर नगर
- कुम्हारपुरा
- शर्मा कॉलोनी
- रेजीमेंट रोड और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
- अफजल कॉलोनी और आसपास के इलाके
सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक
- 11 मिल टावर
- भोजपुर तिराहा
- अंबिका गृह निर्माण समिति और आसपास के इलाके
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
- सीआई कॉलोनी
- बैंक कॉलोनी
- जिंसी
- नीम रोड
- हम्माल कॉलोनी
- जोगीपुरा और आसपास के इलाके

शिवानी गुप्ता | MCU, भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन | 9 वर्षों की टीवी और डिजिटल तक की य...Read More