Manisha Dhanwani
21 Dec 2025
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, 5 से 6 नक्सली मारे जाने की खबर। मुठभेड़ पूर्वी बस्तर डिवीजन के अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई, जहां रुक-रुककर फायरिंग चल रही है।
सुरक्षाबलों की डीआरजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था। इसी दौरान नक्सलियों ने अटैक किया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर में अलग-अलग मंचों से चेतावनी दी थी कि हथियार डाल दें, नहीं तो सुरक्षाबल कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन भी जारी की। इसके बाद बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गए हैं।