दंतेवाड़ा-नारायणपुर में मुठभेड़, 5-6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर; अबूझमाड़ में रुक-रुककर फायरिंग
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, 5 से 6 नक्सली मारे जाने की खबर। मुठभेड़ पूर्वी बस्तर डिवीजन के अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई, जहां रुक-रुककर फायरिंग चल रही है।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई
सुरक्षाबलों की डीआरजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था। इसी दौरान नक्सलियों ने अटैक किया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने की है।
पहले भी बड़े एनकाउंटर हो चुके हैं
- 28 अगस्त को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 4 नक्सली ढेर हुए थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।
- नारायणपुर और गढ़चिरौली बॉर्डर इलाके में सर्चिंग के दौरान सभी शव बरामद हुए थे।
- इन एनकाउंटरों की जानकारी खुफिया सोर्स से मिली थी। गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ऑपरेशन पर भेजी गई थी।
अमित शाह की डेडलाइन : 2026 तक नक्सलवाद खत्म
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर में अलग-अलग मंचों से चेतावनी दी थी कि हथियार डाल दें, नहीं तो सुरक्षाबल कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन भी जारी की। इसके बाद बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गए हैं।
लगातार मारे जा रहे बड़े नक्सली नेता
- 21 मई की मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए, जिसमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल था।
- 7 दिन पहले, कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर हुए थे।
- कर्रेगुट्टा के पहाड़ों में सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।