People's Reporter
7 Nov 2025
People's Reporter
4 Nov 2025
People's Reporter
4 Nov 2025
आज के समय में हर हाथ में स्मार्टफोन और हर व्यक्ति के पास इंटरनेट है। दुनिया जितनी कनेक्टेड दिखती है, उतनी ही असुरक्षित भी हो गई है। कुछ क्लिक्स में खाना ऑर्डर करना, फिल्म देखना या दोस्तों से बात करना अब आम बात है। लेकिन इसी डिजिटल दुनिया की चमक के पीछे एक काला सच छिपा है, वो है साइबर बुलिंग। ये एक ऐसा अपराध है जो किसी इंसान के आत्मविश्वास को तोड़ सकता है और मानसिक शांति छीन सकता है।
हाल ही में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन के साथ हुई घटना ने इस मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है। अनुपमा ने सोशल मीडिया पर चल रहे फेक अकाउंट्स और गलत पोस्ट्स के खिलाफ आवाज उठाई, जिससे एक बार फिर सवाल खड़ा हुआ है- क्या हम डिजिटल दुनिया में सच में सुरक्षित हैं?
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने हाल ही में केरल साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि, तमिलनाडु की 20 साल की एक युवती सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ झूठी और आपत्तिजनक पोस्ट्स कर रही थी। अनुपमा ने कहा कि, युवती ने कई फेक इंस्टाग्राम अकाउंट्स बनाकर उनके नाम पर भड़काऊ बातें फैलाईं और मॉर्फ की हुई तस्वीरें भी शेयर कीं। एक्ट्रेस ने बयान में कहा कि, इन झूठी पोस्ट्स को देखकर मैं हैरान रह गई। यह बहुत परेशान करने वाला अनुभव था। किसी की इज्जत और इमोशंस से इस तरह खेलना बेहद गलत है।
साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) का मतलब है किसी व्यक्ति को डिजिटल माध्यमों जैसे सोशल मीडिया, ईमेल, चैट ऐप्स या गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए डराना, धमकाना या अपमानित करना। यह पारंपरिक बुलिंग से अलग है क्योंकि यहां अपराधी छिपकर या फेक अकाउंट्स से हमला करता है। यह किसी भी वक्त और किसी भी जगह स्कूल, ऑफिस या घर तक में हो सकता है।
जहां ऑनलाइन स्कैम में मकसद पैसे या डेटा की चोरी होता है, वहीं साइबर बुलिंग का मकसद होता है मानसिक और भावनात्मक नुकसान पहुंचाना। यह किसी की छवि खराब करने, झूठी अफवाहें फैलाने या निजी तस्वीरें लीक करने के जरिए किया जाता है। इसका असर सीधे व्यक्ति के आत्मसम्मान और मानसिक स्थिति पर पड़ता है।
मनोचिकित्सक के मुताबिक, साइबर बुलिंग पीड़ित को डिप्रेशन, चिंता और आत्महत्या करने जैसे विचारों तक ले जा सकती है।
इससे जुड़े कुछ प्रमुख प्रभाव
अगर आप या आपके जानने वाले साइबर बुलिंग का शिकार हैं, तो घबराएं नहीं बल्कि स्मार्ट तरीके से रिएक्ट करें-
सबूत जुटाएं: स्क्रीनशॉट लें, URL समेत सबूत सुरक्षित रखें।
ब्लॉक करें: अपराधी को सोशल मीडिया, ईमेल और फोन से ब्लॉक करें।
रिपोर्ट करें: साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें।
काउंसलिंग लें: जरूरत पड़े तो मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से बात करें।
दोस्तों से साझा करें: भरोसेमंद लोगों से अपनी बात कहें।
ऑनलाइन यूज सीमित करें: सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाएं।
खुद को दोष न दें: गलती आपकी नहीं, अपराधी की है।
सकारात्मक सोचें: खुद की अच्छाइयों पर ध्यान दें, पॉजिटिव रहें।
साइबर बुलिंग का शिकार होने पर साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर मामले की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि, भारत में साइबर बुलिंग के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 और आईपीसी की धारा 509, 507, 354D के तहत कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन जरूरत है कि लोग अपने डिजिटल अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक रहें।