Shivani Gupta
23 Dec 2025
Garima Vishwakarma
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
2 Dec 2025
अगर 2025 ने सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ साफ-साफ सिखाया है, तो वो यही कि अब इंटरनेट को किसी बात का लॉजिक, मतलब या पूरा कॉन्टेक्स्ट नहीं चाहिए। बस चीज थोड़ी मजेदार हो, थोड़ी अजीब लगे या दिल से रिलेट हो जाए और फिर पूरा इंटरनेट बिना सोचे-समझे उसे वायरल बना देता है। इस साल मीम्स सिर्फ टाइमपास नहीं रहे, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की टेंशन, थकान और बोरियत से बचने का आसान तरीका बन गए। 2025 ऐसा साल रहा, जब कई ट्रेंड्स का कोई सिर-पैर नहीं था, फिर भी वो हर प्लेटफॉर्म पर छाए रहे।
कभी किसी अजीब एक्सप्रेशन ने लोगों को हंसा दिया, तो कभी एक लाइन या छोटा-सा वीडियो पूरे साल की पहचान बन गया। सोशल मीडिया ने एक बात बिल्कुल साफ कर दी अब कंटेंट से ज्यादा वाइब मायने रखती है।
वॉटर बॉटल फाउंटेन ट्रेंड
साल की शुरुआत में ही वॉटर बॉटल फाउंटेन ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। लोग बोतल में छेद करके उसे फव्वारे जैसा बनाते, स्ट्रीट लाइट के नीचे स्लो मोशन में वीडियो शूट करते और उसे रोमांटिक म्यूजिक के साथ पोस्ट कर देते। इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर इसके छोटे-छोटे क्लिप्स ने लाखों व्यूज बटोरे।

हल्दी-पानी और मोबाइल लाइट का जादू
2025 का सबसे सिंपल लेकिन सुपरहिट ट्रेंड रहा हल्दी-पानी वाला एक्सपेरिमेंट। लोग एक कांच के ग्लास में पानी भरते, उसे मोबाइल की फ्लैश लाइट पर रखते और फिर उसमें हल्दी डाल देते। पानी में हल्दी गिरते ही जो चमकदार इफेक्ट बनता, वो किसी जादू से कम नहीं लगता था।

जहां एक तरफ हाई-लेवल एडिटिंग और फिल्टर्स चल रहे थे, वहीं राजू कलाकार की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। उनकी दिल पर चलाई छुरियां बिना किसी तामझाम के, सीधे दिल से गाए जाने की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
Aura Farming
2025 में सिर्फ ट्रेंड्स ही नहीं बदले, बल्कि इंटरनेट की भाषा भी बदल गई। अगर कोई बिना मेहनत के बहुत कूल दिखे तो कहा गया, Plus 1000 Aura। और अगर कुछ अजीब या शर्मनाक कर दियाMinus 100 Aura। Aura Farming ने पर्सनालिटी को मजाकिया अंदाज में मापने का नया तरीका दे दिया।

Labubu Mania: Ugly-Cute फैशन
2025 में अजीब लेकिन क्यूट Labubu डॉल्स ने फैशन की दुनिया में एंट्री मारी। दांत दिखाती, थोड़ी डरावनी लेकिन क्यूट Labubu डॉल्स Pop Mart की ब्लाइंड-बॉक्स कल्चर और इन्फ्लुएंसर्स के हाइप के साथ तेजी से वायरल हुईं। सेलेब्रिटी से लेकर आम लोग तक अपने बैग में Labubu लटकाते नजर आए।

वर्तमान आंखों का धोखा है ट्रेंड
डांसर प्रवीण कुमार और दमदार बीट के साथ आया ये डायलॉग-सॉन्ग हर रील का हिस्सा बन गया। थोड़ा दर्शन और थोड़ी नॉस्टैल्जिया सब कुछ एक छोटे से डांस हुक में वायरल हो गया।
Husky Dance
AI से बना Ichu Ichu गाने पर डांस करता हस्की डॉग 2025 का सबसे क्यूट ट्रेंड साबित हुआ। लोगों ने इसके साथ कोलैब किया, एडिट्स बनाए और खुद भी इसके स्टेप्स पर डांस करने लगे। Husky Dance Daily ने पूरा इंटरनेट को नचवा दिया।
Ghibli और 3D इमेज ट्रेंड
AI ट्रेंड्स ने 2025 में सोशल मीडिया को पूरी तरह बदल दिया। Ghibli स्टाइल इमेज ट्रेंड में साधारण तस्वीरें एनीमे ड्रीम जैसी लगने लगीं। इसके बाद आया AI 3D इमेज ट्रेंड, जिसे Nano Banana Trend भी कहा गया। लोग अपनी फोटो को क्यूट 3D अवतार में बदलकर पोस्ट करने लगे यहां तक कि सेलेब्रिटीज भी पीछे नहीं रहे।

'कृष का गाना सुनेगा', सालों बाद वायरल
सोशल मीडिया पर इस वक्त कृष का गाना सुनेगा वीडियो खूब वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर इसको लेकर धड़ल्ले से रील्स और शॉर्ट्स वीडियो बनाए जा रहे हैं। बड़े-बड़े इन्फ्लुएंसर इस पर वीडियो बना रहे हैं।
