कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Virus: देश में 24 घंटों में डेढ़ गुना हुआ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा, एक्टिव केस भी 17 हजार के पार

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ मौत के आंकड़ों में भी इजाफा होने लगा है। भारत में संक्रमण की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा एक ही दिन में डेढ़ गुना बढ़ गया है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 60 लोगों की मौत हो चुकी, जबकि इससे एक दिन पहले 39 लोगों ने दम तोड़ा था। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,377 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 2,496 लोग ठीक भी हुए।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,30,72,176
एक्टिव केस: 17,801
कुल रिकवरी: 4,25,30,622
कुल मौतें: 5,23,753
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,65,46,894

देश में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

गुरुवार की तुलना में नए संक्रमित 74 ज्यादा मिले हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या में भी 821 की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को कोरोना के 3303 मामले सामने आए थे और 39 मरीजों की मौत हुई थी। इसकी तुलना में शुक्रवार को इन तीनों मानकों की कसौटी पर कोरोना बढ़ता प्रतीत हो रहा है। यानी देश में नए मामले, सक्रिय केस व मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3309 नए मामले, 39 लोगों ने तोड़ा दम; एक्टिव केस भी बढ़े

देश का कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। दैनिक संक्रमण या पॉजिटिविटी दर 0.71 फीसदी है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.63 फीसदी है। मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

दिल्ली में कोरोना के 5,250 एक्टिव मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1490 नए केस मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1367 केस दर्ज किए गए थे। दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 5 हजार से ज्यादा हो गई है।

महामारी की अनदेखी हो सकती है घातक

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस गेब्रेयासस ने फिर चेताया है कि कोरोना की अनदेखी करना दुनिया के लिए घातक होगा। उन्होंने सभी देशों से कोविड-19 संक्रमणों पर नजर बनाए रखने का आग्रह भी किया है।

ये भी पढ़ें- Alert! चौथी लहर के बीच WHO की चेतावनी, बताई संक्रमण फैलने की वजह; कहा- अगला वैरिएंट हो सकता है ‘घातक’

संबंधित खबरें...

Back to top button