Mithilesh Yadav
19 Nov 2025
हेल्थ डेस्क। सर्दियां अपने साथ कई तरह की परेशानियां लाती हैं। स्किन का रूखापन, बालों का झड़ना, थकान, सर्दी-जुकाम और विटामिन डी की कमी। ऐसे मौसम में शरीर को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। सही खानपान, थोड़ी सावधानी और जीवन में छोटे बदलाव अपनाकर आप पूरे सीजन फिट, ऊर्जावान और तरोताजा रह सकते हैं। आइए आसान भाषा में जानें सर्दियों में अपनाने वाली सबसे असरदार हेल्थ टिप्स।
बता दें कि, दिन की शुरुआत गर्म काढ़े से करने से ठंड में सर्दी-जुकाम से बचाव होता है। अदरक, तुलसी, काली मिर्च और गुड़ से बना काढ़ा गले को आराम देता है। वहीं, शरीर को गर्म रखता है और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है। यह दिनभर ऊर्जा बनाए रखने में भी मदद करता है।
सर्दियों में देसी घी शरीर को भीतर से गर्माहट देता है। पाचन को मजबूत करता है और स्किन को प्राकृतिक नमी प्रदान करता है। रोजाना थोड़ी मात्रा में घी का लेना रोटी, दलिया या गर्म दूध के साथ करने से ऊर्जा बढ़ती है और ठंड के मौसमी रोगों से बचाव में भी मदद मिलती है।
इसके अलावा गुड़, अदरक, लहसुन, तिल, बाजरा, रागी, मेथी, हल्दी वाला दूध और खजूर सर्दियों में शरीर को प्राकृतिक गर्माहट और ऊर्जा देते हैं। इनके साथ गर्म चाय, सूप या हर्बल ड्रिंक पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और ठंड के मौसम में कमजोरी व थकान महसूस नहीं होती।
सर्दियों में बाहर निकलते समय सिर, कान और पैर ढककर रखें ताकि ठंडी हवा से बचाव हो। रोज 20-30 मिनट व्यायाम करें, जिससे शरीर गर्म रहता है और इम्यूनिटी मजबूत होती है। नहाने से पहले सरसों या तिल के तेल की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और शरीर को गर्माहट मिलती है।
सर्दियों में आलस, थकान और मूड स्विंग आम होते हैं, इसलिए मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। पर्याप्त नींद लें और रोज सुबह 10-15 मिनट धूप में बैठें, जिससे विटामिन डी मिलेगा और मूड बेहतर होगा। तनाव कम करने के लिए ध्यान या योग करें। साथ ही, ठंड में प्यास कम लगती है लेकिन शरीर को पानी की उतनी ही जरूरत होती है। इसलिए दिनभर हल्का गर्म पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखें।