Vijay S. Gaur
14 Jan 2026
बैरसिया/ लटेरी/ भोपाल। नर्मदा स्नान के लिए विदिशा जिले के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप की भिड़ंत हो गई। इसमें अहिरवार परिवार के 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 घायल हुए हैं, जिनमें से एक महिला को भोपाल रैफर किया गया है। वही टैÑक्टर ट्राली में सवार 8 श्रद्धालु भी घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घायलों को बैरसिया अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही इलाज शुरू किया गया है।
पुलिस के अनुसार मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान के लिए विदिशा जिले के लटेरी के नजदीकी गांव मसूरी और सगड़ा गांव के साथ ही सिरोंज में रहने वाले अहिरवार परिवार के श्रद्धालु एक पिकअप में सवार होकर नर्मदापुरम के पास घाट की ओर जा रहे थे। बैरसिया में आते ही विद्या विहार स्कूल के पास एक ट्रैक्ट्र से पिकअप की जबर्दस्त भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के कई हिस्से टूट कर सड़क पर बिखर गए और मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
अस्पताल का समस्त स्टाफ इलाज में जुटा
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। तब तक अस्पताल के इमरजेंसी स्टाफ के साथ ही बाकी स्टाफ भी पहुंच गया। घायलों का इलाज करने के साथ ही गंभीर घायलों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया।
पिकअप के घायलों श्रद्धालुओं की सूची
-सरजूबाई पत्नी मुकेश अहिरवार 35 वर्ष, हाजीपुर मोहल्ला, सिरोंज को भोपाल रैफर किया गया।
-विदिता अहिरवार पुत्री दौलत सिंह अहिरवार
-सुनील अहिरवार पिता दौलत सिंह अहिरवार
-मोनिका पिता मुकेश अहिरवार
-महक पिता मुकेश अहिरवार
-भूरी बाई पिता नेतराम अहिरवार 35 वर्ष
-लल्लू अहिरवार पिता कोमल अहिरवार 3 साल
-प्रदीप चतर सिंह विदिशा
-ज्योति पिता मुकेश अहिरवार 17 वर्ष
-विनीता पिता दौलत सिंह 18 वर्ष
इन श्रद्धालुओं की हुई है मौत
-लक्ष्मीबाई पत्नी दौलत अहिरवार 60 साल
-बबरीबाई पत्नी सुखलाल अहिरवार्र 60 साल
-हरीबाई पत्नी विपत सिंह अहिरवार 60 साल
-मुकेश पिता सुखलाल अहिरवार 40 साल
-दीपक पिता मुकेश अहिरवार 14 साल
(सभी मृतक अहिरवार परिवार के हैं, जोकि ग्राम मसूरी और सगड़ा के साथ ही सिरोंज, जिला विदिशा के निवासी हैं।)
ट्रैक्टर ट्राली के घायलों की सूची
-बाबूलाल पिता बारेलाल
-देव केवट पिता राजेश 30 वर्ष
-मोहन पिता भगवान सिंह 60 वर्ष
-बुंदेल सिंह पिता गजराज 60 वर्ष
-जितेंद्र गंभीर हालत में है
-रामस्वरुप पिता गोवर्धन 32 वर्ष
-प्रशांत पिता रंधीर सिंह 42 वर्ष
-नर्मदा पिता टीकाराम 38 साल
एसडीएम शमशाबाद पहुंचे और घायलो की देखभाल में जुटे
शमशाबाद एसडीएम अजय पटेल ने बैरसिया अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्थाएं देखी और उनके परिवारों से बात करवाई। एसडीएम पटेल ने पीपुल्स समाचार को बताया कि एक घायल महिला के हाथ में फ्रैक्चर होने से भोपाल रैफर किया गया है। बाकी सारे घायलों की हालत खतरे से बाहर होने से बैरसिया अस्पताल में ही इलाज हो रहा है। घायलों के परिवारों को भी बैरसिया तक पहुंचने में मदद करते हुए वाहन करवाए जा रहे हैं।
स्नान का मुर्हूत रात 9 बजे से
मकर संक्रांति पर स्नान का मुहूर्त बुधवार रात पौने दस बजे से है, जोकि गुरुवार दोपहर तक रहेगा। इसीलिए श्रद्धालु बुधवार शाम से ही नर्मदा स्नान के लिए रवाना हो रहे हैं। ताकि रात से ही डुबकी लगा सकें और सुबह से वापसी हो सके। इसके चलते बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं से भरे वाहन नर्मदा के घाटों की ओर बढ़ रहे हैं।
एक्सीडेंट की जानकारी बैरसिया एसडीएम से मिलने के बाद मसूरी और सगड़ा गांव के साथ ही सिरोंज में परिजनों को सूचना पहुंचाई गई। वहीं मदद के लिए तत्काल शमशाबाद एसडीएम अजय पटेल बैरसिया पहुंचे। पीएम के बाद शवों को लाने के लिए शव वाहन भेजे जा रहे हैं।
-नितिन जैन, एसडीएम, लटेरी (विदिशा)
घायलों को बैरसिया अस्पताल में रखा गया है, इलाज के लिए अस्पताल के समस्त स्टाफ को लगाया गया है। घटना के बारे में लटेरी एसडीएम से बात हो गई है, जिससे घायलों और मृतकों के परिवारों तक सूचना पहुंचाई गई है। पुलिस और प्रशासन के लोग अस्पताल में ही हैं।
-आशुतोष शर्मा, एसडीएम, बैरसिया