Shivani Gupta
25 Oct 2025
Shivani Gupta
24 Oct 2025
Mithilesh Yadav
24 Oct 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP चौक पर शनिवार देर रात छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की गई। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। रविवार सुबह जब लोगों ने मूर्ति को खंडित अवस्था में देखा, तो इलाके में आक्रोश और तनाव फैल गया।
सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का सिर खंडित पाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं भड़क उठीं।
घटना की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सैकड़ों सदस्य VIP चौक पर जुट गए। उन्होंने सड़क पर उतरकर तीव्र विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। 'छत्तीसगढ़ महतारी अमर रहे' और ' अस्मिता पर हमला बर्दाश्त नहीं' जैसे नारे लगाए गए। अचानक हुए प्रदर्शन से इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और अतिरिक्त बल तैनात किया।
![]()
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और क्रांति सेना के सदस्यों के बीच धक्कामुक्की और झड़प भी हुई। पुलिस ने मौके पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने 'छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी'। हालांकि, पुलिस ने बाद में किसी की औपचारिक गिरफ्तारी नहीं की।
घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा9 यह हरकत छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानूनी कार्रवाई तेज की गई है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। जो भी इस कृत्य के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह छत्तीसगढ़ की भावना और सम्मान के खिलाफ अपराध है।
राजधानी में राज्योत्सव से ठीक पहले हुई इस घटना को लेकर पूरे शहर में नाराजगी और राजनीतिक हलचल देखी जा रही है। क्रांति सेना और स्थानीय संगठनों ने इसे 'छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला' बताया है। वहीं, एक प्रदर्शनकारी भावुक होकर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के आगे रोते हुए दिखाई दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, CSP रमाकांत साहू और तेलीबांधा थाने के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 298 के तहत केस दर्ज किया है। यह धारा धार्मिक या सांस्कृतिक प्रतीकों को नुकसान पहुंचाने और भावनाएं आहत करने के मामलों में लगाई जाती है।
रायपुर नगर निगम ने क्षतिग्रस्त मूर्ति की अस्थायी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही VIP चौक और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, प्रतिमा की मरम्मत और पुनःस्थापना का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।