Shivani Gupta
18 Sep 2025
बीजापुर। देशभर में नक्सलियों के खिलाफ सरकार की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 11 सितंबर को जवानों ने एनकाउंटर में 5 करोड़ के 10 इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इसी कड़ी में बुधवार दोपहर को गंगालूर इलाके और गढ़चिरौली जिले के जंगलों में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया।
बीजापुर के डीआईजी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगलों में नक्सलियों का ठिकाना है। सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों ने सर्चिंग करना शुरू किया। सर्चिंग के दौरान 17 सितंबर करीब 3 बजे नक्सली जवानों पर गोलीबारी करने लगे। जवाबी हमले में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया।
वहीं, दूसरी तरफ कांकेर-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले में सीआरपीएफ के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इस ऑपरेशन में दो महिला नक्सली मारी गईं। चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बीजापुर के डीआईजी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
सुरक्षाबलों ने गंगालुर इलाके में मारे गए नक्सलियों के पास से एक 303 राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। वहीं, दो महिला नक्सलियों के पास से एके-47, राइफल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है।
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही नक्सली लीडर अभय ने एक प्रेस नोट जारी कर सरकार के सामने आत्मसमर्पण करने और हथियार डालने की पेशकश की थी। उसने कहा था कि अगर सरकार वास्तव में बातचीत करना चाहती है। तो उसे जेल में बंद नक्सली साथियों से राय लेने की अनुमति देनी चाहिए और पुलिस को नक्सल संगठन पर दबाव नहीं डालना चाहिए। इसके बावजूद, सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।