Mithilesh Yadav
30 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 37 साल के पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय जर्सी पहनना और मैदान पर देश के लिए खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा।
पुजारा ने अक्टूबर 2010 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर 2023 तक उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए। उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 206 रन रहा।
वनडे क्रिकेट में उनका करियर छोटा रहा। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 5 वनडे खेले, जिनमें कुल 51 रन बनाए। वहीं, वे कभी भी टी-20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए।
पुजारा ने भारत के लिए आखिरी बार जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने 41 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और वे फिर कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए।
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा पुजारा का घरेलू और काउंटी क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड रहा।
आईपीएल में भी पुजारा ने कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कुल 30 मैचों में 390 रन बनाए।
रिटायरमेंट पोस्ट में पुजारा ने लिखा- “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार अपना बेस्ट देना, यह अनुभव शब्दों से परे है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं दिल से आभारी हूं और सभी प्रारूपों से क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं।”
पुजारा ने लिखा, मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को मेरे क्रिकेट करियर में मिले अवसर और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजी और काउंटी टीमों का भी आभारी हूं जिनका मैं इतने सालों में प्रतिनिधित्व कर पाया हूं। मैं अपने कोचों, प्रशिक्षकों और आध्यात्मिक गुरु के अमूल्य मार्गदर्शन के बिना यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं उनका सदैव ऋणी रहूंगा।

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टीममेट्स, सपोर्ट स्टाफ, नेट बॉलर्स, एनालिस्ट, लॉजिस्टिक टीम, अंपायर, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, मीडिया पर्सनल और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं और खिलाड़ियों को मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं. पुजारा ने अपने स्पॉन्सर्स, पार्टनर्स और मैनेजमेंट टीम का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने सालों तक उन पर भरोसा किया और उनके ऑफ-फील्ड कामों का भी ध्यान रखा।

पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा, बेटी अदिति और माता-पिता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका त्याग और सहयोग इस सफर को सार्थक बनाने में अहम रहा। उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि जहां-जहां उन्होंने खेला, वहां से मिला प्यार और ऊर्जा उनके लिए हमेशा प्रेरणा रही।