
एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘कैप्टन मार्वल’ और ‘स्टार ट्रेक: डिस्कवरी’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों को जीतने वाले एक्टर केनेथ मिशेल (Kenneth Mitchell) ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केनेथ मिशेल 5 साल से Motor Neuron Disease ALS नाक की बीमारी से जूझ रहे थे। एक्टर की फैमिली ने स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की है।
24 फरवरी को हुई थी एक्टर की डेथ
49 साल के हॉलीवुड एक्टर केनेथ मिशेल ने लंबी बीमारी के बाद 24 फरवरी 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा, एक ओलंपिक उम्मीदवार, एपोकैलिप्स सर्वाइवर, एक अंतरिक्ष यात्री, एक सुपरहीरो के पिता और चार स्टार ट्रेकर्स के किरदार उन्होंने निभाए हैं, लेकिन अपनों के बीच वह एक अच्छे पिता, पति, होप कीपर, डे ड्रीमर, ड्रीम बिलीवर और गार्डन ग्रोवर के रूप में जाने जाते थे।”
साढ़े पांच साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर
केनेथ के बारे में बताते हुए परिवार ने पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें कैप्शन में लिखा- साढ़े पांच साल तक ALS बीमारी की चुनौतियों का सामना करते हुए केन ने अपनी लाइफ के हर लम्हें को पूरी तरह से जिया है। उनकी लाइफ एक चमकता उदाहरण है कि कैसे कोई प्यार, कंपेशन, ह्यूमर और कॉम्यूनिटी के साथ भरा हो सकता है।
लोगों ने दी एक्टर को श्रद्धांजलि
केनेथ के निधन से हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में है। एक्टर के निधन की खबर पर फैंस समेत कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
केनेथ मिशेल का वक्र फ्रंट
केनेथ मिशेल ने अपने फिल्मी करियर में ‘नो मैन्स लैंड’, ‘द ग्रीन’, ‘वाए डोन्ट यू डांस’, ‘मिरेकल’, ‘कैप्टन मार्वल’, ‘स्टार ट्रैक’ जैसी कई फिल्मों में दमदार काम किया है। एक्टर ने फिल्मों के साथ टीवी शोज में भी काम किया।
एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस बीमारी के बारे में जानें
एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) एक ह्यूमन मोटर सिस्टम से जुड़ी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी होती है। डॉक्टर के अनुसार, इस बीमारी से दिमाग और रीढ़ की हड्डी में नर्व सेल्स पर काफी धीरे-धीरे असर पड़ता है जिससे मसल्स पर कंट्रोल खत्म होने लगता है।
इसके लक्षण की बात करें तो हाथ, पैर, कंधे या जीभ में मसल्स का फड़कना, मांसपेशियों में ऐंठन होना, एक हाथ, एक पैर, गर्दन को प्रभावित करने वाली मांसपेशियों में कमजोरी मसूस होना, चबाने या निगलने में परेशानी जैसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। कई बार पेशेंट को सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है।
ये भी पढ़ें – Pankaj Udhas Death : नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे
One Comment