Priyanshi Soni
21 Oct 2025
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार दोपहर गांव के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम हिरोलीपारा की है। बच्चों के अचानक गहरे पानी में समा जाने से स्थानीय लोग शोर सुनकर बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
मृतकों की पहचान मनिता हपका (6), नवीन हपका (4) और दिनेश कोरसा (5) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे आपस में रिश्तेदार थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
सूचना के अनुसार बच्चे मंगलवार दोपहर तालाब में नहाने गए थे। खेलते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बच्चों को समय रहते बाहर नहीं निकाल पाए।
ग्रामीण कैलाश कोरसा ने बताया कि तालाब काफी गहरा है और हाल की बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया था। उन्होंने प्रशासन से तालाब किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और अन्य सुरक्षा उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं रोकी जा सकें।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। प्रशासन और वन विभाग की ओर से तालाब के चारों ओर सुरक्षा उपायों और चेतावनी बोर्ड लगाने पर विचार किया जा रहा है।