Aniruddh Singh
29 Sep 2025
Aniruddh Singh
29 Sep 2025
Aniruddh Singh
29 Sep 2025
Aniruddh Singh
28 Sep 2025
सिंगापुर। एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती देखने को मिली, जिसका मुख्य कारण तकनीकी कंपनियों के शेयरों में आई तेजी रही। बीते हफ्ते इन शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब निवेशकों ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है। हालांकि, पूरी तरह से उत्साहपूर्ण माहौल नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के केंद्रीय बैंक इस हफ्ते अपनी बैठकें करने वाले हैं, जिनके फैसले निवेशकों की दिशा तय कर सकते हैं। जापानी बाजार इस बढ़त में पीछे रह गए हैं। इसका कारण येन की मजबूती रही, जिसने वहां की निर्यात-आधारित कंपनियों पर दबाव डाला। वहीं भारतीय शेयर बाजार अब भी पिछले हफ्ते के भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को कुछ मजबूती देखी गई थी, क्योंकि महंगाई के आंकड़े उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ओपेक प्लस की संभावित उत्पादन वृद्धि और कुर्दिश निर्यात की बहाली की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
इसने निवेशकों में यह धारणा मजबूत की कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। हालांकि, अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन और नए टैरिफ संबंधी घोषणाओं ने निवेशकों की चिंता भी बढ़ा दी। फ्यूचर्स मार्केट की बात करें तो एशियाई समय में एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.3% ऊपर रहे। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.8% बढ़ा। निवेशकों की नजर रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया की मंगलवार को खत्म होने वाली दो दिन की बैठक पर है। इस बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान बैंकिंग और सोने से जुड़ी कंपनियों का रहा। अनुमान है कि इस बैठक में ब्याज दरें यथावत रखी जाएंगी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में महंगाई बढ़ने के संकेत मिले हैं, जिससे आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं थोड़ी जटिल हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजारः दिन के उच्च स्तर से 400 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 24,624 के नीचे
फिर भी, कई विश्लेषक मानते हैं कि 25 आधार अंक की कटौती की जा सकती है, जिससे पॉलिसी रेट 3.35% तक आ सकता है और लंबे समय तक वहीं रह सकता है। तकनीकी शेयरों की बढ़त ने पूरे एशिया में सकारात्मक माहौल बनाया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वालों में रहे। कोस्पी 1.1% ऊपर और हैंग सेंग 1.5% बढ़ा। खासकर चिप और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिली। दक्षिण कोरिया की बड़ी चिपमेकर कंपनी एसके हाइनिक्स के शेयर 3.7% चढ़े। पिछले हफ्ते इसमें भारी गिरावट आई थी, लेकिन अब निवेशकों ने दोबारा खरीदारी शुरू की है। हांगकांग में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी बीवाईडी के शेयर 1.5% बढ़े। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि 2025 तक उसके कुल वैश्विक बिक्री का करीब 20% हिस्सा निर्यात से आएगा।
ये भी पढ़ें: शटडाउन की आशंका और ब्याज दर कटौती की उम्मीद से 3,812 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा सोना
बीवाईडी घरेलू बिक्री में आई सुस्ती को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना विस्तार करना चाहती है। तकनीकी शेयरों को अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट से भी समर्थन मिला। शुक्रवार को अमेरिका का पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई) प्राइस इंडेक्स डेटा उम्मीदों के मुताबिक रहा, जिसने फेडरल रिजर्व द्वारा आगे ब्याज दरों में और कटौती की अटकलों को बढ़ावा दिया। इसका सीधा असर वॉल स्ट्रीट और फिर एशियाई बाज़ारों में देखने को मिला। चीन के शेयर बाज़ारों में भी हल्की बढ़त रही। शंघाई शेनझेन सीएसआई 300 इंडेक्स 0.6% और शंघाई कंपोजिट 0.1% ऊपर रहे। कुल मिलाकर, एशियाई शेयर बाज़ारों में माहौल सकारात्मक रहा, लेकिन निवेशक अब भी सतर्क हैं और केंद्रीय बैंकों के आगामी फैसलों का इंतज़ार कर रहे हैं।