Aniruddh Singh
29 Sep 2025
Aniruddh Singh
29 Sep 2025
Aniruddh Singh
29 Sep 2025
Aniruddh Singh
28 Sep 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को तेजी के साथ हुई, लेकिन बिकवाली के दबाव में दिन के उच्च स्तरों से दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 135 अंकों से ज्यादा गिर गया और निफ्टी 24,624 के नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार में बाजार ने छह दिनों की लगातार गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए सेंसेक्स 80,851.38 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। जबकि, निफ्टी 24,791.30 अंक तक पहुंच गया था। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली की वजह से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स दबाव में आ गए। इस समय 12.55 बजे सेंसेक्स 135.55 अंक की गिरावट के साथ 80,290.91 के स्तर पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 30.45 अंक की गिरावट के साथ 24,624.25 पर है।
ये भी पढ़ें: बैटरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक दिखा धुएं का गुबार, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आईटी, ऑयल एंड गैस तथा मेटल शेयरों की मजबूती ने शुरुआती तेजी को सहारा दिया। हालांकि, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेज गिरावट ने तेजी पर अंकुश लगा दिया और बाजार मुनाफावसूली के दबाव में आ गया। सेक्टरवार प्रदर्शन देखें तो ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में रहे। पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, ऊर्जा और मेटल शेयरों में तेजी देखी गई। रियल्टी, हेल्थकेयर और आईटी शेयरों ने भी मजबूती दिखाई और यह संकेत दिया कि बाजार में चौतरफा खरीदारी की भावना बनी हुई है। लेकिन एफएमसीजी और कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे डिफेंसिव सेक्टरों में बिकवाली का रुख देखने को मिला। इससे यह स्पष्ट हुआ कि निवेशक चुनिंदा मुनाफावसूली कर रहे हैं और सुरक्षित माने जाने वाले सेक्टरों में आंशिक दबाव डाल रहे हैं।
रिलायंस पावर के शेयरों में हल्की गिरावट रही। कंपनी ने अपनी इंडोनेशियाई सहायक इकाइयों को बेचने के सौदे की घोषणा की थी, जिसके बाद शेयरों में 3% तक की बढ़त देखने को मिली थी। हालांकि बाद में दबाव बढ़ने से यह लाभ टिक नहीं पाया और शेयर 0.81% गिरकर 44.40 रुपए पर आ गया। टॉप गेनर्स की बात करें तो सबसे बड़ा उछाल सम्मान कैपिटल लिमिटेड में देखने को मिला, जिसके शेयर लगभग 9.5% चढ़कर 150.96 रुपये पर जा पहुंचे। टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी 5.36% बढ़कर 1,346.60 रुपए पर रही। मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स 4.92% की बढ़त के साथ 133.65 रुपये पर पहुंची, जबकि विवो कोलैबोरेशन सॉल्यूशंस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में भी बढ़त दर्ज हुई।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में सिल्वर ईटीएफ ने अब तक निवेशकों को दिया लगभग 55% तक का शानदार रिटर्न
इसके उलट, टॉप लूजर्स में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 4.70% टूटकर 16,689 रुपए पर आ गए। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया 4.30% गिर गया, कोचीन शिपयार्ड 4.23% कमजोर हुआ, जबकि टाइम्सकैन लॉजिस्टिक्स और सुवेन लाइफ साइंसेज़ में भी 4% तक की गिरावट देखने को मिली। यह स्पष्ट करता है कि कुछ चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। दिन के प्रमुख मूवर्स में वोडाफोन आइडिया के शेयर 2.62% बढ़कर 8.23 रुपए पर पहुंचे। सम्मान कैपिटल ने शानदार प्रदर्शन किया और 9.34% ऊपर रहा। यस बैंक, अदाणी पावर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान कॉपर, केनरा बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली।